NATO Warning : रुस – यूक्रेन युद्ध के बीच दुनिया में टैरिफ जंग शुरु हो चुका है। एक तरफ जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं। तो वहीं अब इस में NATO की एंट्री ने कई देशों को चिंता में डाल दिया है। NATO प्रमुख ने रुस से तेल खरिद ने को लेकर भारत समेत तीन देशों को चेतावनी दी है कि अगर रुस से व्यापार ऐसे ही चलता रहेगा तो इसका खामियाजा भुगतना होगा।
100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी
आपको बता दें कि नाटो प्रधान मार्क रूट ने अमेरिका के सीनेटरों से मिलने के बाद ब्राजिल चीन और भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। साथ ही रूट ने कहा है कि तीनों देश को रुस के राष्ट्रपति से बात करके यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त या युद्ध विराम को लेकर दबाव डालना होगा नहीं तो इसका परिणाम भुगतना होगा।
रूस की प्रतिक्रिया
NATO प्रमुख की धमकी के बाद रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने इन दावों को खारिज कर दिया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। चेतावनी हमें मंजूर नहीं है। केवल इतना ही नहीं सर्गेई ने कहा रुस अर्थिक व्यवस्था को लेकर अन्य विकल्प तलाश करेगा।
पुतिन से नाराज ट्रंप
आपको बता दें कि नाटो प्रधान की चेतावनी ऐसे वक्त आई जब ट्रंप पुतिन से नाराज होकर यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा कर चुकें हैं। दरअसल ट्रंप लगातार पुतिन से बात करके युद्ध विराम का हल निकलने के लिए कोशिश कर रहे थे । लेकिन जब पुतिन युद्ध विराम को लेकर तैयार नहीं हुअ तब ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल देने कि घोषणा की है।
गौरतलब है कि भारत रुस से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है। साथ ही हथियार भी खरीदता है। ऐसे में अगर 100 प्रतिशत टैरिफ लगता है तो भारत और रुस से जो संबध है वो बिगड़ सकता है।
Read More : Donald Trump की पुतिन को धमकी…”50 दिनों में युद्ध खत्म नहीं तो लगाएंगे 100 फीसदी टैरिफ”