अजित पवार का साथ मिलते ही Nawab Malik के बगावती तेवर…बोले- ”फर्क नहीं पड़ता BJP सपोर्ट करे या ना करे”

नवाब मलिक (Nawab Malik) को समर्थन देकर अजित पवार ने महायुति में खटपट होने की शुरुआत कर दी है जिसके बाद से बीजेपी नेताओं ने खुलकर नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध शुरु कर दिया है

Aanchal Singh
Nawab Malik के बगावती तेवर

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के नामांकन के आखिरी दिन खूब उतार चढ़ाव देखने को मिले नामांकन के आखिरी दिन महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जिसके बाद सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल किया लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में नवाब मलिक (Nawab Malik) का नाम रहा जिनको आखिरी समय में अजित पवार की एनसीपी ने अपना समर्थन दिया नवाब मलिक ने मुंबई की मानखुर्द के शिवाजीनगर सीट से पर्चा भरा है।

Read More: Diwali 2024: दिवाली के दिन जिमीकंद के सेवन का क्या है रिवाज? जानिए यहां…

नवाब मलिक की उम्मीदवारी से महायुति में खटपट

नवाब मलिक की उम्मीदवारी से महायुति में खटपट

नवाब मलिक (Nawab Malik) को समर्थन देकर अजित पवार ने महायुति में खटपट होने की शुरुआत कर दी है जिसके बाद से बीजेपी नेताओं ने खुलकर नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध शुरु कर दिया है मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने नवाब मलिक के टिकट की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं उन्होंन साफ कहा कि,भारतीय जनता पार्टी नवाब मलिक के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगी।

फर्क नहीं पड़ता BJP प्रचार करे या ना करे-नवाब मलिक

फर्क नहीं पड़ता BJP प्रचार करे या ना करे-नवाब मलिक

वहीं नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अजित पवार की ओर से समर्थन मिलने के बाद बीजेपी के खिलाफ भी से अपने बगावती सुर दिखा दिए हैं अजित पवार की एनसीपी से टिकट मिलने के बाद नवाब मलिक फूले नहीं समा रहे हैं क्योंकि नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक (Sana Malik) दोनों को एनसीपी की ओर से टिकट दिया गया है।नवाब मलिक ने बीजेपी के विरोध के बाद कहा है उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि,बीजेपी उनके लिए प्रचार करे या नहीं।

Read More: Ayodhya Diwali 2024: देश ही नहीं दुनिया की निगाहें अयोध्या का दीपोत्सव देखने को उत्सुक, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोपों को बताया निराधार

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है बीजेपी और हमारे बीच शुरु से मतभेद रहे हैं जो आगे भी रहेंगे हमारे वैचारिक मुद्दे अलग हैं बीजेपी हमारे मुद्दों के साथ नहीं है मुझे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा गया लेकिन मैं 65 सालों से मुंबई में हूं और राजनीति से जुड़ा हूं भाजपा हमेशा इसी बात को लेकर मेरा विरोध करती रही कि,मेरा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है जो निराधार है।

बेटी सना मलिक भी उतरी चुनावी मैदान में

बेटी सना मलिक भी उतरी चुनावी मैदान में

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने साफ कहा कि,बीजेपी मुझे सपोर्ट करे या ना करे मेरे लिए वह प्रचार भी ना करे तो मुझे फर्क नहीं पड़ता जनता मुझे और मेरी बेटी को चुनाव में जिताने वाली है।नवाब मलिक को एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार बनाया है जबकि उनकी बेटी सना मलिक को एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतारा है।इससे पहले तक एनसीपी की ओर से सना मलिका को टिकट देने के पीछे यही वजह रही थी क्योंकि नवाब मलिक को चुनाव लड़ाने के खिलाफ बीजेपी शुरु से रही है।

Read More: Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट से बढ़ते फ्रॉड पर काबू के लिए गृह मंत्रालय का सख्त कदम, उच्च स्तरीय समिति का किया गठन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version