Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में मिली कामयाबी, इनामी नक्सली ढेर

Chandan Das

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत माओवादी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 8 लाख रुपये का इनामी डिप्टी कमांडर और स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मारा गया। ऑपरेशन के दौरान उसके शव के साथ 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए।

संयुक्त सुरक्षा बलों ने किया सर्च ऑपरेशन

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादी गतिविधियों की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 4 जुलाई से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान कई बार मुठभेड़ हुई और अंततः सोढ़ी कन्ना का शव और हथियार मिले।

भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 303 राइफल के साथ 5 जिंदा राउंड, AK-47 मैग्जीन और 59 जिंदा राउंड, माओवादी वर्दी, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली साहित्य, रेडियो और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पुलिस ने बरामद की है।आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बलों की रणनीतिक कार्रवाई से पिछले 18 महीनों में 415 हार्डकोर माओवादी नक्सलियों की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और दुर्गम इलाकों में भी डिआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान लगातार ऑपरेशन में जुटे हैं।

माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका

आईजी ने यह भी कहा कि यह अभियान माओवादी संगठन के लिए बड़ा धक्का है। सुरक्षाबलों की बहादुरी और कुशल योजना से राज्य में शांति बहाल करने का प्रयास जारी रहेगा। सभी संबंधित बल अपनी जान की परवाह किए बिना अभियान में लगे हुए हैं।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई इस मुठभेड़ ने राज्य की नक्सल समस्या से निपटने के प्रयासों को मजबूती दी है। सोढ़ी कन्ना जैसे प्रमुख माओवादी नेता के खत्म होने से नक्सली संगठन की कमर टूटने की संभावना है। सुरक्षा बल इस तरह की सफलताओं को जारी रखते हुए क्षेत्र में स्थिरता लाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Read More : Karnataka Politics: बदलने’ की मांग फिर उठने पर शिवकुमार का सुझाव, जानिए क्या कहा डीके ने  ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version