कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई नीना गुप्ता…

Aanchal Singh

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता बी-टाउन इंडस्ट्री की उनकी हसीनाओं में से एक है जो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वही बता दे कि नीना की उम्र 60 के पार है, लेकिन वो अपने स्टाइलिश लुक्स से नौजवानों को टक्कर दे देती हैं। हालांकि कई बार उनका यही बेबाकपन ट्रोलिंग की वजह बन जाता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नीना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 60 साल की नीना के पास कई बड़े ऑफर्स हैं, वही करियर की ऊंचाई पर पहुंचीं नीना गुप्ता ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन ऐसा क्या ड्राइविंग फोर्स रहा जिसने उन्हें कभी टूटने नहीं दिया। नीना गुप्ता ने अब अपने करियर और लाइफ को लेकर कई बातें साझा की हैं, जिन्हें जानकर आप भी इंस्पायरिंग फील करेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को नीना गुलजार साहब को किताब देने गईं तो उन्होंने फ्लोरल शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने गेट के पास खड़े फोटोग्राफर को देखते हुए कहा, ‘मैं अपनी किताब देने आई हूं, मुझे उम्मीद है कि वो पढ़ लेंगे’। इसके बाद नीना ने गेट के पास खड़े गुलजार साहब से पूछा- पढ़ोगे? इस पर गुलजार साहब ने उन्हें अपने पास बुला लिया।

Read more: राहुल गांधी की Flying Kiss ने सांसद में मचाया बवाल…

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं नीना गुप्ता?


सोशल मीडिया पर अक्सर नीना ट्रोल होती रही हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं- मैं मानती हूं कि जीवन जीना बहुत कठिन है, एक वो गाना है न, भगवान दो घड़ी जरा इंसान बनकर देख। धरती पर चार दिन का मेहमान बनकर देख, तब पता चलेगा.., ऐसे वक्त में मुझे लगता है कि सबको हंसते-हंसते जवाब दे दो। लेकिन इतना रूड नहीं हों कि आपकी बात किसी को चुभे. उन्हें गाली देकर मुझे क्या फायदा मिलने वाला है, कुछ भी तो नहीं। इसलिए मैं बड़े प्यार से चीजों को हैंडल करती हूं। मैं सोशल मीडिया पर कभी स्मार्ट बनने की कोशिश नहीं करती हूं। क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं है, वो समझ जाते हैं। अपने अंदर के पॉजिटिवटी को बरकरार रखने के लिए निगेटिव कमेंट्स को इग्नोर कर देती हूं।

नीना गुप्ता की किताब की बात ‘सच कहूं तो’ कि बात करें तो इसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बिन ब्याही मां से लेकर इंडस्ट्री के लोगों के व्यवहार तक के बारे में इस किताब में लिखा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना आखिरी बार ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नजर आईं थीं। वहीं अब वो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version