NEET PG 2025: NEET PG राउंड 1 का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम

NEET PG 2025 का राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट MCC ने जारी कर दिया है। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Neha Mishra
NEET PG राउंड 1 का रिजल्ट घोषित
NEET PG राउंड 1 का रिजल्ट घोषित

NEET PG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2025 की काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। एमडी, एमएस और अन्य पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार अब MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना सीट आवंटन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

NEET PG 2025 राउंड-1: 26,889 सीटें अलॉट, टॉपर की पसंद पर दिखी कड़ी प्रतिस्पर्धा

जानें कितनों को मिली सीट

पहले राउंड की काउंसलिंग में कुल 26,889 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों का नाम सीट अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल है, उन्हें अपने आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन प्रक्रिया के लिए समय पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। MCC ने स्पष्ट किया है कि देरी करने वाले उम्मीदवारों की सीट रद्द की जा सकती है।

कॉलेज में रिपोर्टिंग की तारीखें

आपको बता दें कि, अलॉटमेंट प्राप्त उम्मीदवार अपने कॉलेज में 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2025 के बीच रिपोर्ट कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे और प्रवेश से संबंधित फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी। समय पर कॉलेज में रिपोर्टिंग न करने पर उम्मीदवार की सीट रद्द हो सकती है और उन्हें दूसरे राउंड में भी प्रवेश का अवसर नहीं मिलेगा।

JEE-NEET फ्री कोचिंग: बिहार बोर्ड आज से लेगा आवेदन, छात्रों को मिलेगा फ्री हॉस्टल व भोजन

दूसरे राउंड की तैयारी

NEET PG राउंड 1 का रिजल्ट घोषित
NEET PG राउंड 1 का रिजल्ट घोषित

जो उम्मीदवार पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं, वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 02 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक चलेगी। पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार 03 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 के बीच अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का विकल्प भर सकते हैं। दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम 10 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसलिए जिन उम्मीदवारों का पहले राउंड में चयन नहीं हुआ है, उन्हें समय पर पंजीकरण करना जरूरी है।

समय पर रिपोर्टिंग क्यों जरूरी है

MCC ने यह स्पष्ट किया है कि आवंटित उम्मीदवारों को कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन प्रक्रिया समय पर पूरी करनी होगी। देरी करने पर उम्मीदवार की सीट रद्द हो सकती है और दूसरे राउंड में भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉलेज में समय पर रिपोर्ट करें और सभी फॉर्मेलिटीज पूरी करें।

NEET PG Counselling 2025: MCC ने जारी किया शेड्यूल, आज से शुरू होगी चॉइस फिलिंग, ऐसे करें चेक…

रिजल्ट कैसे देखें और डाउनलोड करें

  • सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘Round 1 Allotment Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लेना सुनिश्चित करें।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version