NEET UG Counselling 2025: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वालें और अच्छे कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों लिए ये अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा चरण यानी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 17 सितंबर को जारी किया जाएगा, ऐसे में जिन भी छात्र ने रजिस्ट्रेशन किया है वो मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक…

- सबसे पहले nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।
- होमपेज पर दिए गए UG Counselling सेक्शन को चुनें।
- अब Round-2 Allotment Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपने NEET रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- allotment letter डाउनलोड कर सुरक्षित रखें, क्योंकि कॉलेज में एडमिशन के समय यह आवश्यक दस्तावेज होगा।
Read more: PAK vs UAE:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जरूरी है जीत… कहीं हो न जाए उलटफेर का शिकार
छात्रों के लिए खुशखबरी…
आपको बता दें कि, ऐसे छात्र जो कि पहले राउंड में सीट प्राप्त करने में असफल रह गए हैं उन्हें दूसरे राउंड जैसा अच्छा मौका मिला। वहीं अगर इस बात भी आपको सीट नहीं मिलती है तो निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको तीसरे और आखिरी राउंड में फिर आपको मिलता है।
आगे की प्रक्रिया
उम्मीदवार के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं, जिनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, NEET स्कोरकार्ड और एडमिच कार्ड के साथ पहचान पत्र और फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है।
जरूरी तारीखें…

- 17 सितंबर 2025 → दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट आएगा।
- 18 से 25 सितंबर 2025 → जिस कॉलेज में सीट मिली है वहाँ जाकर रिपोर्ट करना और एडमिशन की औपचारिकताएँ पूरी करनी होंगी।
- 27 सितंबर 2025 → तीसरे और अंतिम राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
ध्यान रखने योग्य बातें
- Seat allotment letter हमेशा अपने पास रखें, क्योंकि कॉलेज में दाख़िला इसी डॉक्यूमेंट पर आधारित होगा।
- आपको मिली हुई seat और category की जानकारी ध्यान से चेक करें, ताकि कोई गलती न रह जाए।
- समय पर कॉलेज में रिपोर्ट करना बहुत ज़रूरी है, वरना आपकी सीट रद्द हो सकती है।
