पड़ोसी और पुलिस पर पिटाई का आरोप, परिजनों ने काटा हंगामा

Sharad Chaurasia
Highlights
  • परिजनों ने काटा हंगामा

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

Lucknow: शुक्रवार रात अम्रपाली चौकी पुलिस दुबग्गा आश्रयहीन कालोनी निवासी ऑटो चालक फुरकान को बच्चों के बीच पतंग को लेकर हुई लड़ाई में पकड़ कर ले गई। जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत होने पर परिजनों ने पुलिस और पड़ोसी सरफू व कल्लू पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस फुकरान की बीमारी के चलते मौत की बात कह रही है।

परिजनों का आरोप पुलिस की पिटाई से हुई मौत

फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि शाम को पतंग उड़ाने को लेकर भतीजे जैद का पड़ोसी कल्लू और सरफू के बेटे सुफियान से झगड़ा हो गया था। जैद को सभी ने पीट दिया था। इसकी जानकारी होने पर भाई फुरकान, कल्लू के घर शिकायत लेकर गया था। सरफू और उसके घर की रूबी, गुड़िया, रहनुमा, मुन्नी, सानिया और अन्य ने भाई फुरकान को घर के अंदर खींच लिया। उसे जमकर पीटा। बवाल बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी। आम्रपाली चौकी से पुलिस कर्मी पहुंचे। भाई को खींचते हुए चौकी ले गए। उसे वहां जमकर पीटा। जिससे भाई की तबियत बिगड़ गई।

Read more: अप्सरा घाट शारदा नदी के पास, सामूहिक तर्पण का आयोजन

घटना के बाद से आरोपी हुआ फरार

दूसरी तरफ ऑटो चालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और पड़ोसी चौकी पर पहुंच गए, और पड़ोसियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए। फुरकान की पत्नी शाहजहां ने सरफू और उनके घर की महिलाओं समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।

Read more: यूपी की मंत्री बनी स्कूल की शिक्षिका, विद्यालय का किया निरीक्षण

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मारपीट की सूचना सरफू ने पुलिस को दी थी। चौकी से पुलिस कर्मी पहुंचे तो सरफू और फुरकान में मारपीट चल रही थी। इस पर पुलिस चौकी ले आई। जहां हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version