पड़ोसी के कुत्ते ने मासूम को काटा, शिकायत पर धमकाकर भगाया…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem…

लखनऊ: चिनहट में पड़ोसी के कुत्ते ने मासूम के पैर पर काट लिया। चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया। परिवार वाले शिकायत करने कुत्ते के मालिक के घर पहुंचे तो उन्होंने गाली गलौज कर धमकाकर भगा दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित के पिता ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कुत्ते के हमले से वह जमीन पर गिर गया…

चिनहट के आदर्श विहार कालोनी निवासी अजय कुमार मिश्र पेशे से अधिवक्ता हैं। अजय के मुताबिक बेटा शिवांश (11) मंगलवार को दिन में मेन रोड की तरफ जा रहा था। वह राजेश कुमार के घर के पास पहुंचा ही था, तभी घर के बाहर घूम रहे उनके जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने शिवांश को दौड़ाकर उसके पैर पर काट लिया। कुत्ते के हमले से वह जमीन पर गिर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर किसी तरह बचाया। अजय का आरोप है कि राजेश कुत्ते को अक्सर खुला छोड़ देते हैं।

Read more: रियल एस्टेट कंपनी ने प्लॉट का झांसा देकर 5.80 लाख ऐंठे

धमकी देकर भगा दिया…

पहले भी वह कई लोगों को काट चुका हैं। इसकी शिकायत करने राजेश के घर पहुंचे तो राजेश की पत्नी, बहू और बेटी गालियां देने लगे। विरोध जताने पर जान से मरवाने की धमकी देकर भगा दिया। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version