Nepal Gen Z Unrest:नेपाल में इन दिनों चल रहे Gen-Z आंदोलन और हिंसक प्रदर्शनों ने स्थानीय जनता के साथ-साथ विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। इसी बीच भारत की एक महिला नागरिक उपासना गिल का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती साझा करते हुए भारत सरकार और भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है। यह वीडियो पोखरा से रिकॉर्ड किया गया है, जहां प्रदर्शनकारियों की हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है।
नेपाल में फंसी भारतीय महिला की दर्दनाक आपबीती
उपासना गिल ने बताया कि वह एक वॉलीबॉल लीग की मेज़बानी के लिए पोखरा गई थीं और एक होटल में ठहरी हुई थीं। दुर्भाग्यवश, उसी होटल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। उस समय उपासना स्पा में थीं। जैसे ही उन्हें खबर मिली, वे होटल की ओर भागीं लेकिन रास्ते में लाठी-डंडे लिए लोग उनके पीछे दौड़ने लगे।”मैं बड़ी मुश्किल से वहां से भाग पाई। लोग बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़ रहे थे। मैं बहुत डर गई थी, मेरी जान जाते-जाते बची।”उपासना का कहना है कि उनका सारा सामान होटल के कमरे में ही था, जो अब जलकर राख हो चुका है।
“यहां कोई सुरक्षित नहीं है, पर्यटक भी निशाने पर”
वीडियो में उपासना ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को यह फर्क नहीं पड़ रहा कि कोई स्थानीय है या पर्यटक। वे हर किसी पर हमला कर रहे हैं। सड़कों पर आगजनी हो रही है, गाड़ियां जल रही हैं और जगह-जगह दहशत का माहौल है।”यहां बहुत से लोग मेरे साथ फंसे हुए हैं। हम नहीं जानते कि कहां जाएंगे, कहां रुकेंगे। कृपया हमारी मदद कीजिए।”उपासना ने भावुक अपील की कि उनका वीडियो भारतीय दूतावास और भारत सरकार तक जरूर पहुंचाया जाए।
विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर
नेपाल में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक अनावश्यक रूप से नेपाल यात्रा न करें, और जो पहले से नेपाल में हैं, वे घर से बाहर न निकलें। साथ ही, उन्हें नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
आपात स्थिति में सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर:
+977 – 980 860 2881 (WhatsApp कॉल उपलब्ध)
+977 – 981 032 6134 (WhatsApp कॉल उपलब्ध)
Read more:Vice President Chunav Result:सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति चुनाव जीत पर ये क्या बोल गए जगदीप धनखड़
से हुए भारतीयों की तत्काल मदद ज़रूरी
नेपाल में जारी उग्र आंदोलन से न केवल स्थानीय लोग बल्कि विदेशी पर्यटक भी परेशान हैं। उपासना गिल जैसी कई भारतीय नागरिक वहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी यह अपील दर्शाती है कि भारत सरकार और भारतीय दूतावास को त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालना चाहिए।

