Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवा प्रदर्शन, संसद में घुसकर किया हंगामा

Aanchal Singh
nepal
nepal

Nepal Protest: नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोमवार को काठमांडू घाटी और देश के कई अन्य शहरों में युवा विरोध प्रदर्शन पर उतर आए.प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए संसद में घुसने का प्रयास किया.

Read More: Elon Musk Peter Navarro Controversy: ट्रंप के सलाहकार नवारो की बोलती बंद, एलन मस्क ने एक्स पर कर दिया खेल खत्म

पुलिस बैरिकेड तोड़े और संसद परिसर में घुसने की कोशिश

बताते चले कि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर न्यू बानेश्वर स्थित संघीय संसद परिसर में धावा बोल दिया. शुरू में प्रदर्शनकारी शांति बनाए रखने का संकल्प कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान हालात तनावपूर्ण और बेकाबू हो गए.

सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध का कारण

आपको बता दे कि, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X सहित कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया. सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियों को नेपाल में अपने दफ्तर खोलने और रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री ने युवाओं को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री केपी ओली ने विरोध प्रदर्शनों पर चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं को पता होना चाहिए कि किसी भी प्रदर्शन की कीमत चुकानी पड़ती है. नेपाली सरकार ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर बैन तब ही हटाया जाएगा जब फेसबुक, यूट्यूब जैसी कंपनियां नेपाल में अपने कार्यालय खोलकर रजिस्ट्रेशन कराएंगी. सरकार ने कहा कि कंपनियों को एक सिस्टम तैयार करना होगा जो धांधली और गड़बड़ी को रोक सके.

कंपनियों की प्रतिक्रिया

नेपाल में अब तक केवल टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव जैसी कंपनियों ने कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराया है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अभी भी इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण बैन जारी है.

Gen-Z और डिजिटल नेटिव्स की भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जेनरेशन Z (Gen-Z) उन लोगों को कहते हैं जो लगभग 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं. यह पीढ़ी डिजिटल तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में बड़ी हुई है. इसे ‘डिजिटल नेटिव्स’ भी कहा जाता है.

Gen-Z की सोशल मीडिया गतिविधियां और प्रभाव

Gen-Z तकनीकी रूप से ज्यादा दक्ष होती है और इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहती है. यह पीढ़ी मीम्स, ट्रेंडिंग चैलेंज और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन में रुचि दिखाती है. इसके अलावा, यह पीढ़ी खुले विचारों और नई चीजों को अपनाने के लिए जानी जाती है.

Read More: US Visa New Rules: “टैरिफ के बाद अब वीजा का झटका! अमेरिका ने इंटरव्यू नियम किए सख्त”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version