नेताजी के नारे ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन को संबल प्रदान किया -जयवीर सिंह

Laxmi Mishra

मैनपुरी संवाददाता- अमरजीत सिंह

  • नगर का भांवत चौराहा आज से आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस के नाम से जाना जाएगा-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री
  • नेताजी के “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के नारे ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन को संबल प्रदान किया- जयवीर सिंह

मैनपुरी: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने नगर के भांवत चौराहे पर आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करते हुये कहा कि नेताजी जैसे पराक्रमी राष्ट्र नायक का सम्मान हम सबके लिए गौरव और हर्ष का विषय है, आज से भांवत चौराहा सुभाष चन्द्र बोस चौक के नाम से जाना जायेगा, सुभाष चन्द्र बोस का नाम जनपद के लोग बड़े ही सम्मान के साथ लेते हैं।

Read More: हरी झंडी दिखाकर तिरंगा लहरा कर दिया कौमी एकता व समरसता का पैगाम..

आजादी दिलाने के लिए “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा जब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था, तब युवाओं की रंगों में यह रहा खून भी आजादी प्राप्त करने के लिए उबाल लेने लगा था। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सबसे बड़े नेता थे, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया गया था, उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द का नारा राष्ट्रीय नारा बना, समस्त भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।

संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रतिमा स्थापित करायी गयी

पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रतिमा स्थापित करायी गयी है. मूर्ति के रख-रखाव के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. नगर के अन्य चौराहों पर भी जल्द ही देश के महानायकों की प्रतिमा स्थापित होगी, लम्बे अरसे से किसी ने इन चौराहों की सुध-बुध नहीं ली, आगे रानी अबन्तीबाई की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा, नगर का प्रत्येक चौराहा सुंदर और भव्य बनेगा, चौराहों के सौंदर्यीकरण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, नगर पालिका अध्यक्षा संगीता गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक चौहान, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान, रामबाबू कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द तोमर, प्रेम सिंह शाक्य के अलावा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version