Netflix Controversy: Netflix पर विवाद! एकता कपूर ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज कही,बड़ी बात…

Mona Jha
Netflix Controversy
Netflix Controversy

Netflix Controversy: टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर से जुड़ी एक खबर सामने आई है,एकता कपूर ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर तंज कसा है. दरअसल,हाल ही में अनुराग ने सास-बहू ड्रामों का मजाक उड़ाया था,जिस पर एकता भड़क गईं और उन्हें ‘क्लासिस्ट’ (वर्ग भेद करने वाला) और ‘बेवकूफ’ कहा है। बताते चलें कि,इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस ने अनुराग की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआती गलती बताई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read more: Dipika Kakar Sister in Law: सबा इब्राहिम की खुशी अधूरी, बेटे के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ की सेहत ने बढ़ाई टेंशन

जानें विवाद का कारण?

नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारैंडोस अभी जल्दी में ये बात कही है….भारत में नेटफ्लिक्स को 2018 में सेक्रेड गेम्स के साथ लॉन्च करना शायद सही फैसला नहीं था।उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता है तो इस बार ज्यादा पॉपुलर कंटेंट से शुरुआत करेंगे। इस बात पर अनुराग कश्यप भड़क गए।

अनुराग कश्यप ने कही ये बात…

अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर टेड को ‘बेवकूफ’ कहते हुए तंज कसा, “उन्हें सास-बहू शोज से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब वे अच्छा करते।अब वे वही कर रहे हैं।” अनुराग की ये बात एकता कपूर और नेटफ्लिक्स की हालिया डील को इशारा कर रही थी जिसमें एकता के बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर कंटेंट बनाया जाएगा।

Read more: Bhool Chuk Maaf Box Office Day 17: शानदार ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे फीकी पड़ी फिल्म, 17वें दिन सिमटी लाखों में कमाई

एकता कपूर ने जवाब में लिखा…

एकता कपूर, जो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसौटी जिंदगी की जैसे सुपरहिट सास-बहू ड्रामें शो को निर्देशन कर चुकी हैं, अनुराग के कमेंट से भड़क गई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुराग को जवाब देते हुए लिखा, “तुम इतने बेवकूफ हो… ऐसा कहकर तुम ये दिखाना चाहते हो कि ‘मैं ज्यादा स्मार्ट और कूल हूं’ लेकिन नहीं! डार्लिंग, थोड़ा ग्रेस और सेल्फ-अवेयरनेस दिखाओ!!! ये वो कला है जो कई आर्टिस्ट्स के पास नहीं होती।” एकता ने अनुराग के कमेंट को ‘क्लासिस्ट’ यानी वर्ग भेद वाला बताया और कहा कि वे भारतीय पारिवारिक ड्रामों को नीचा दिखा रहे हैं।

अनुराग का तीखा जवाब…

अनुराग ने टेड सारैंडोस की खूब आलोचना की और कहा कि, “मैं हमेशा से जानता था कि टेक वाले स्टोरीटेलिंग में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड तो बेवकूफी की परिभाषा हैं।” उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया को भी ‘बेकार’ बताया और कहा कि सेक्रेड गेम्स के बाद उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद ही निराशाजनक रहा है। अनुराग ने बताया कि नेटफ्लिक्स अब एकता कपूर के साथ मिलकर सास-बहू जैसे कंटेंट की ओर बढ़ रहा है, जो उनके लिए मजाक का विषय था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version