New COVID-19 Cases:भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4302 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 276 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों की सलाहों का पालन करते हुए हम इस महामारी से बचाव कर सकते हैं। अपने राज्य और जिले की स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाना महत्वपूर्ण है।
Read more : RCB vs PBKS:“18 साल इंतजार कराया मेरे दोस्त…” RCB के IPL चैंपियन बनने के बाद Virat Kohli ने कही ये बात
कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 4 जून 2025 की सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 4302 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 276 की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
Read more : Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल..जानिए लेटेस्ट रेट
सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य
पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि के साथ ही कुछ राज्यों में मामलों की संख्या अधिक देखी गई है। इनमें सबसे ज्यादा 64-64 केस दिल्ली और गुजरात से मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश से 63 और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल से कोविड के 60 एक्टिव केस मिले हैं।
महाराष्ट्र में भी बढ़े मामले
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 494 नए कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं।
विशेषज्ञों की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी है। इसके साथ ही, बुजुर्गों और अन्य जोखिम समूहों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

