New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर सवाल? विपक्ष ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

Aanchal Singh
New Delhi Railway Station

New Delhi Railway Station Stampede: देश की राजधानी दिल्ली में महाकुंभ जाने वालों की शनिवार वीकेंड के मौके पर श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी जिसको काबू कर पाने में रेलवे की सारी व्यवस्थाएं फेल साबित हुई जिसका नतीजा ये रहा कि,महाकुंभ जाने की जद्दोजहद में जुटे 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी यह भीड़ महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की थी जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के लोग थे लेकिन स्टेशन पर तादाद से ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने के कारण अचानक ऐसी भगदड़ मची जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर Lalu Yadav का विवादित बयान…कुंभ पर विवादित टिप्पणी ने बढ़ाया सियासी पारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ में 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ में 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है इसको लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरु हो गई है।प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में इससे पहले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भीषण भगदड़ मची थी जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।मौनी अमावस्या में भगदड़ के बाद से ही विपक्ष महाकुंभ में योगी सरकार की ओर से की गई तैयारियों को लेकर सवालिया निशान उठा रहा है।इस बीच एक बार फिर विपक्ष को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 श्रद्धालुओं की मौत पर केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।

महाकुंभ पर लालू यादव का विवादित बयान

महाकुंभ पर लालू यादव का विवादित बयान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु बिहार के थे इसमें छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक शामिल हैं।मृतकों में 12 महिलाएं शामिल हं तो वहीं भगदड़ में 4 बच्चों की भी मौत हो गई है।इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की मौत पर अपना दु:ख जताया है साथ ही सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े हैं।लालू यादव ने कहा कि,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादस दुखद है इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए।

राहुल गांधी ने हादसे को बताया रेलवे की नाकामी

राहुल गांधी ने हादसे को बताया रेलवे की नाकामी

पत्रकार ने जब लालू यादव से सवाल पूछा कुंभ को लेकर यह घटना घटी है तो लालू यादव ने कहा,कुंभ का कोई मतलब है कुंभ….कुंभ….कुंभ कोई मतलब नहीं है सब फालतू चीज है।लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की अंसवेदनशीलता को उजागर करती है।प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे।

Read More: Champions Trophy 2025: Yashasvi Jaiswal की चोट ने बिगाड़ा खेल! Ranji Trophy में मुंबई को बड़ा नुकसान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version