Kashi Vishwanath Temple: दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के बाद से ही देश भर से शिवभक्त अब अपने दर्शन के लिए इस मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, मंदिर में भीड़ की अधिकतम संख्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों को दर्शन करने के लिए घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है. मंदिर प्रशासन ने इस समस्या को हल करने के लिए निर्णय लिया कि काशी वालों को निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस नई व्यवस्था का पहला प्राथमिक ट्रायल भी सफलतापूर्वक हुआ है.
Read More: Samvidhan Hatya Diwas पर भड़के विपक्षी दल,सपा सांसद अखिलेश यादव ने पलटवार कर गिनाए 15 दिवस
काशीवासियों की मंदिर प्रशासन से मांग

बताते चले कि मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए काशीवासियों की मंदिर प्रशासन से यह मांग थी कि वह प्राचीन समय से बाबा काशी विश्वनाथ (Baba Kashi Vishwanath) का दर्शन करते आए हैं. ऐसे में उन्हें एक निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाए. जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है. अब श्रद्धालु एक निर्धारित समय और प्रवेश द्वार के माध्यम से बाबा काशी विश्वनाथ (Baba Kashi Vishwanath) के दर्शन कर सकते हैं. प्रवेश के लिए वे नंदूफ़ारिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं, जो सुबह 4:00 से 5:00 बजे और शाम 4:00 से 5:00 बजे खुलता है. इसके लिए वे अपना कोई भी पहचान पत्र लेकर यहां पहुंच सकते हैं.
बिना किसी अड़चन के दर्शन प्राप्त कर सकेंगे

आपको बता दे कि 22 जुलाई से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं. सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) के साथ-साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी खास ध्यान रखा गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी अड़चन के अपने दर्शन प्राप्त कर सकें.इस नई प्रवेश व्यवस्था के तहत, श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुरक्षा, पानी पीने की सुविधा, शौचालय, और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं. इसके अलावा, ललिता घाट पर जर्मन हैंगर भी लगाया गया है ताकि श्रद्धालु धूप से बचकर दर्शन कर सकें.
Read More: स्कूल संचालक की पिटाई से तनाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल से निकालने की दी थी धमकी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानाकरी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि आज इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. सबसे पहले यह काशी के नियमित दर्शनार्थियों के लिए शुरू किया जा रहा है. फिर इसके बाद सभी काशी वालों के लिए शुरू करने को लेकर सूचना जारी की जाएगी. दर्शनार्थी काशी का कोई भी पहचान पत्र लेकर इसी मार्ग से निर्धारित समय के लिए प्रवेश कर सकते हैं. काशी वालों की मांग को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें सुगमता से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त हो सके.
सुगम दर्शन को लेकर तैयारियां

हर साल सावन महीने में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंची है. इस बार भी सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने शिव भक्तों के सुगम दर्शन को लेकर तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली है.
Read More: बर्गर किंग हत्याकांड का गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर,शूटर्स भी थे शामिल