New GST Rate: आज से महंगी हो गईं ये चीजें! नए GST के बाद जेब पर बढ़ेगा बोझ

Nivedita Kasaudhan
New GST Rate
New GST Rate

New GST Rate: आज यानी 22 सितंबर दिन सोमवार से नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर लागू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन सरकार ने लोगों को जहां कुछ जरूरी वस्तुओं पर राहत दी है, वहीं कई लग्जरी और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर इन्हें महंगा कर दिया है। GST 2.0 के तहत सरकार ने टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए अब सिर्फ तीन श्रेणियों में बांट दिया है, जिसमें 5%, 18%, 40% शामिल हैं। इस बदलाव से एक ओर आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, तो दूसरी ओर कुछ चीजों की कीमतें इतनी बढ़ी हैं कि आम आदमी हैरान रह जाएगा।

Read more: Punjab Weather: पंजाब में मानसून की विदाई शुरू, बारिश से मिली राहत और साफ हुआ आसमान

सिन गुड्स पर भारी टैक्स

केंद्र सरकार ने तंबाकू और उससे संबंधित उत्पादों पर जीएसटी को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। जिसमें गुटखा, सिगरेट, चबाने वाला तंबाकू, छोटे-बड़े सिगार। इन वस्तुओं पर पहले 28% टैक्स लगता था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इससे इनकी कीमत में काफी इजाफा हो गया है।

लग्जरी गाड़ियां और बाइक्स भी हुईं महंगी

अब 350 सीसी से अधिक इंजन वाली बाइक्स और 1200 सीसी से ज्यादा पेट्रोल व 1500 सीसी से ज्यादा डीजल कारों पर भी 40% टैक्स देना होगा। जिसमें स्पोर्ट्स कार्स, SUV, हैवी इंजन वाली मोटरसाइकिल्स भी शामिल है।

कोल्ड ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक्स भी महंगे

स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाले पेय पदार्थों पर भी सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया है। जिन ड्रिंक्स पर 40% GST लगेगा, वे हैं—

कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

शुगर एडेड कोल्ड ड्रिंक्स

कैफीन युक्त ड्रिंक्स (जैसे एनर्जी ड्रिंक्स)

अब इन पेय पदार्थों की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो सकती हैं।

लग्जरी सामानों पर भी पड़ा असर

नए टैक्स नियमों के तहत कई अन्य महंगे सामान भी महंगे हो गए हैं, जिसमें प्राइवेट एयरक्राफ्ट, स्पोर्ट्स बोट, महंगी घड़ियां, आर्टिफिशियल जूलरी, कोक और लिग्नाइट है।

क्या-क्या हुआ सस्ता?

GST 2.0 में सिर्फ महंगाई ही नहीं, कुछ राहतें भी दी गई हैं। आम उपभोग की वस्तुएं, जिनका सीधा संबंध जनता से है, उन पर टैक्स घटाकर उन्हें सस्ता कर दिया गया है।

साबुन

शैम्पू

बच्चों के डायपर

मंजन (टूथपेस्ट व पाउडर)

रेज़र और आफ्टर-शेव लोशन

कंपनियों ने इन उत्पादों की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है, जिससे ग्राहक नए और पुराने दामों में फर्क महसूस कर सकें।

GST 2.0 के लागू होने से एक ओर आम उपभोक्ताओं को कुछ चीजों पर राहत मिली है, तो दूसरी ओर तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक्स, महंगी गाड़ियां और बाइक्स जैसी चीजों पर भारी टैक्स लगने से ये काफी महंगी हो गई हैं।

Read more: I Love Muhammad News: कानपुर में “आई लव मुहम्मद” पोस्टर विवाद, कैसरगंज में प्रदर्शन और 350 पर मुकदमा…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version