New GST Rates:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नई दिल्ली में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में आम जनता को राहत देने वाले कई फैसले किए जिसमें उन्होंने जीएसटी स्लैब पहले से अब कम कर दिए साथ ही कई जरुरी वस्तुओं पर टैक्स को शून्य करने का ऐलान किया है।बैठक में रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम करने के लिए जीएसटी में बड़े बदलाव किए गए है।जीएसटी परिषद ने 12% और 28% के कर स्लैब को हटाकर केवल पांच प्रतिशत और 18% की दो कर दरें रखीं है साथ ही पुरानी 5 फीसदी की कर दर को शून्य कर दिया है।
Read more :GST Council Meeting: GST में बड़ा बदलाव… थाली से लेकर गाड़ी तक अब टैक्स फ्री… जानिए पूरी लिस्ट
GST में घटाए गए दो स्लैब
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद कहा कि आम आदमी और मध्यम वर्ग के इस्तेमाल की वस्तुओं में बड़ी छूट दी गई है।सरकार ने पहले के 12 और 18 फीसदी जीएसटी को कम करके 5 फीसदी कर दिया है।5% वाले कर दर को घटाकर शून्य कर दिया है।केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि श्रम प्रधान उद्योगों को अच्छा समर्थन दिया गया है इससे किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा।
Read more :New GST Rates: पॉपकॉर्न पर टैक्स विवाद खत्म! जानें नई जीएसटी दरें और कितनी घटी कीमत
आम आदमी को सरकार से राहत
निर्मला सीतारमण ने कहा कि,कृषि उत्पाद में इस्तेमाल होने वाली मशीनों पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटकर 5% कर दिया गया हैं।आम आदमी को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है।सीमेंट पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% किया गया है।वहीं 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटकर शून्य कर दी गई हैं तो वहीं कई दवाओं और औषधियों की कीमतें 12% से घटकर 5% पर आ गई हैं।
Read more :GST Reform: कैंसर समेत 33 दवाओं पर जीएसटी शून्य, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत!
GST दरों में कटौती को गृह मंत्री ने बताया ऐतिहासिक
PM Shri @narendramodi Ji stands for what he commits.
This historic decision of GST rate cuts and process reforms will bring huge relief to the poor and middle class, while also supporting farmers, MSMEs, women and youth.
By simplifying the system and reducing the burden on… pic.twitter.com/yYVUCOtCvG
— Amit Shah (@AmitShah) September 3, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी दरों में कटौती को एक ऐतिहासिक फैसला बताया है।उन्होंने कहा कि,इससे गरीब,मध्यम वर्ग,किसानों,सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम,महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि,व्यवस्था को सरल बनाकर आम नागरिकों पर पड़ने वाला बोझ कम करेंगे ये सुधार जीवन को आसान बनाने के साथ ही खासकर छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यापार में सुगमता को भी बढ़ावा देंगे।
“अगली पीढ़ी के GST सुधारों की नींव”
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरुगन ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की नींव रखी पीएम मोदी ने दिवाली से पहले लाभ देने का फैसला किया है।सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. मुरुगन ने कहा कि,जीएसटी सुधार केवल दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए नहीं है बल्कि संरचनात्मक सुधारों और जीवन को आसान बनाने के बारे में भी हैं ताकि व्यवसाय आसानी से काम कर सकें।सरकार ने शुल्क ढांचे की समस्याओं और वर्गीकरण संबंधी मुद्दों का समाधान किया है और यह सुनिश्चित किया है कि जीएसटी सुधारों के बारे में स्थिरता बनी रहे।
