New Rules April 1st 2025: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से फरवरी महीने में पेश किए बजट का असर शुरू हो जाएगा. अब नए बजट के चलते देश में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिनमें कई इस्तेमाल की चीज़ों पर असर देखने को मिलेगा..नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग, GST, इनकम टैक्स और डिजिटल पेमेंट जैसे कई सेक्टर्स में बदलाव लागू होंगे, जिनका असर हर आम नागरिक और बिजनेस करने वालों की जेब पर पड़ेगा.
UPI नियमों में बदलाव

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 1 अप्रैल, 2025 से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव हैं. यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजैक्शन को जारी रखने के लिए आपको 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करा लेना चाहिए.
बदल जाएगी GST की रूपरेखा
आज से जीएसटी नियमों में नए बदलाव लागू होंगे। वस्तु एवं सेवा कर पोर्टल पर अब करदाताओं के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। इसके अलावा ई-वे बिल केवल उन आधार डॉक्यूमेंट के लिए बनाए जा सकेंगे जो 180 दिन से अधिक पुराने नहीं हैं….
TDS लिमिट की सीमा बढ़ी

₹6 लाख तक की रेंटल इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा.. कुछ भुगतानों पर TDS की सीमा को बढ़ाया गया है.. रेंट से होने वाली इनकम पर TDS की सीमा ₹2.4 लाख से बढ़कर ₹6 लाख हो गई है…. प्रोफेशनल सर्विस पर TDS की सीमा अब 30 हजार से बढ़कर 50 हजार हो गई है…
नए टैक्स नियम होंगे लागू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी थी… 1 अप्रैल 2025 से सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी, लेकिन यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो नए टैक्स रिजीम को चुनते हैं… असेसमेंट ईयर 2025-26 आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल से शुरू होगा. यानी अब से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट होगा. अगर कोई टैक्सपेयर 80C का बेनिफिट लेने के लिए ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल करना चाहता है, तो उसे इसका विकल्प अलग से चुनना होगा.
सरकार ने फरवरी में पेश किए गए बजट में कुछ प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाई थी और कुछ पर बढ़ाई थी.. इससे करीब 150-200 प्रोडक्ट प्रभावित होंगे। आम तौर पर वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2025 से कस्टम ड्यूटी में हुए बदलाव लागू होते हैं…
कुछ चीजें महंगी तो वहीं कुछ चीजें सस्ती

केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट फरवरी में पेश किया था अब उसका माकूल असर देखने को मिलने वाला है. आम आदमी की जरूरत से जुड़ी कुछ चीज़े महंगी होने वाली है तो वहीं कुछ चीज़े सस्ती हो जाएंगी. पहले जान लेते है कि आखिर कौन सी चीज़े सस्ती होने वाली है….
क्या होगा सस्ता ?
- 3 हजार CC से ज्यादा वाली कार
- 1600 CC कम मोटरसाइकिलें
- 36 लाइफ सेविंग दवाएं
- कम होगी क्रिटिकल ट्रीटमेंट की कॉस्ट
- बैटरी मैन्युफैक्चरिंग पर 35 कैपिटल गुड्स की ड्यूटी हटी
3 हजार CC से ज्यादा की इंजन क्षमता वाली आयातित कारें.CBU यूनिट के रूप में आयातित मोटरसाइकिलें जिनकी इंजन क्षमता 1600 CC से अधिक नहीं है… 36 लाइफ सेविंग दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने से क्रिटिकल ट्रीटमेंट की कॉस्ट कम हो जाएगी. EV सस्ते हो सकते हैं.. सकार ने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 कैपिटल गुड्स की ड्यूटी हटा दी है… मोबाइल फोन बैटरी प्रोडक्शन के लिए 28 कैपिटल गुड्स को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई…
क्या होगा महंगा ?

- स्मार्ट मीटर सौर सेल
- आयातित जूते
- आयातित मोमबत्तियां
- आयातित नौकाएं
- अन्य जहाज
- PVC फ्लेक्स फिल्म्स
- PVC फ्लेक्स शीट्स
- PVC फ्लेक्स बैनर
- निटिंग प्रोसेस से बना कपड़ा
- LCD/LED टीवी