Blue Dart Express Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) के शेयरों में सोमवार, 29 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद निवेशकों ने इसमें जोरदार खरीदारी की। BSE पर शेयर 13% उछलकर ₹6249 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। कंपनी की इस मजबूत रैली से निवेशकों के पोर्टफोलियो में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई।
Read More: Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत, 26,000 के पार पहुंचा निफ्टी
सितंबर 2025 तिमाही में 29.5% मुनाफा बढ़ा
आपको बता दे कि, कंपनी की जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में परफॉरमेंस उम्मीद से बेहतर रही। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29.5% बढ़कर ₹81.38 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹63 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,549.3 करोड़ रहा, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह ₹1,448.4 करोड़ था।
EBITDA और मार्जिन में सुधार
बताते चले कि, कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation & Amortization) भी मजबूत रहा। सितंबर तिमाही में EBITDA 15.6% बढ़कर ₹251.9 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹218 करोड़ था। इसके साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 16.3% हो गया, जो पिछले साल 15.1% था। यह सुधार कंपनी की बेहतर लागत प्रबंधन और डिलीवरी नेटवर्क की दक्षता को दर्शाता है।
कंपनी को तीसरी तिमाही में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने संकेत दिया है कि अक्टूबर–दिसंबर 2025 तिमाही (Q3 FY26) में प्रदर्शन और भी मजबूत रहेगा। कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन की डिमांड और साल के अंत के शिपमेंट्स से कारोबार में तेजी आएगी। इसके अलावा, ब्लू डार्ट ने 9–12% सालाना प्राइस रिवीजन की घोषणा की है, जो जनवरी 2026 से लागू होगा।
मार्केट कैप ₹14,700 करोड़ पार
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मार्केट कैप ₹14,700 करोड़ से अधिक हो गया है। कंपनी की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 75% हिस्सेदारी थी। BSE पर इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर ₹8,250 (31 अक्टूबर 2024) और निचला स्तर ₹5,447.45 (14 अक्टूबर 2025) रहा है। कंपनी की लिस्टिंग दिसंबर 2002 में हुई थी।
FY25 में ₹5,720 करोड़ रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹5,720.18 करोड़ दर्ज हुआ, जबकि शुद्ध मुनाफा ₹244.63 करोड़ और प्रति शेयर आय (EPS) ₹103.10 रही। इससे यह स्पष्ट है कि ब्लू डार्ट अपनी विकास यात्रा को लगातार बनाए हुए है। 29 अक्टूबर को शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई। सेंसेक्स 374 अंकों की बढ़त के साथ 85,002 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 128 अंक बढ़कर 26,064.55 तक गया। पिछले सत्र में गिरावट के बाद यह बाजार के लिए राहत भरा दिन साबित हुआ।
Disclaimer: यह जानकारी केवल निवेशकों की सामान्य समझ के लिए है। मार्केट निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। Prime TV India निवेश संबंधी किसी भी निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।
Read More: Gold Rate Today: धनतेरस के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों की चिंता बढ़ी
