Nikki Murder Case News: निक्की की रहस्यमयी मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब जो ताजा घटनाक्रम सामने आया है, उसने पुलिस जांच की दिशा ही बदल दी है। आरोपित पति विपिन भाटी के खिलाफ मनीषा की मौत का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन नए CCTV फुटेज के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या निक्की की मौत वास्तव में सिलेंडर ब्लास्ट से हुई थी?
Read more :Weather Today: उत्तर भारत में भारी बारिश, यूपी-बिहार में बिजली गिरने का खतरा
क्या दिखा CCTV फुटेज में?
पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त को निक्की के साथ हादसा हुआ। उसी समय का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें विपिन राशन की दुकान के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। यह दुकान विपिन के घर के ठीक सामने है। फुटेज में विपिन चेक शर्ट और नीली पैंट में दिखाई दे रहा है, उसके पास एक बच्चा और रस्सी पकड़े एक लड़का भी आता है।5:47 PM पर, अफरा-तफरी के बीच विपिन तेजी से अपने घर की ओर दौड़ता है, उसके पीछे एक बुजुर्ग भी जाते दिखते हैं। कुछ ही देर बाद विपिन दोबारा बाहर निकलता है और लोगों को बुलाता है। फिर कार में बैठता है और थोड़ी देर बाद गली में कार को पीछे ले जाता है।
निक्की की बहन कंचन का वीडियो और नए दावे
निक्की की बहन कंचन, जिसकी शादी विपिन के भाई रोहित से हुई है, ने एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में निक्की आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से नीचे उतरती दिख रही है। यह वीडियो निक्की की ससुराल में ही रिकॉर्ड किया गया।पुलिस अब इस वीडियो की टाइमिंग और CCTV फुटेज की समानता की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह देखा जा रहा है कि दोनों वीडियो एक ही समय के हैं या नहीं, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
Read more :Udaipur Car Accident:उदयपुर में भीषण हादसा.. उफनते नाले में गिरी कार, दो की मौत,पांच लोग लापता
विपिन के चचेरे भाई का दावा
इस केस में नया मोड़ तब आया जब विपिन के चचेरे भाई ने दावा किया कि निक्की की मौत किचन में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि निक्की खुद कह रही थी कि अंदर ब्लास्ट हुआ और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।उन्होंने बताया, “हम सभी बहुत घबरा गए थे। मैं खुद दुकान से निकला और कार लेकर आया। विपिन, चाचा और चाची के साथ मिलकर हम निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। रास्ते में निक्की कह रही थी कि घर में ब्लास्ट हुआ और उसे पानी चाहिए था। अस्पताल पहुंचने पर उसने डॉक्टर से भी यही बात कही।”
Read more :Weather Today: उत्तर भारत में भारी बारिश, यूपी-बिहार में बिजली गिरने का खतरा
पुलिस जांच का नया एंगल
पुलिस अब निक्की की मेडिकल रिपोर्ट, अस्पताल का CCTV, और कंचन का वीडियो – इन सभी का मिलान कर रही है। यह जांच बेहद अहम हो गई है, क्योंकि इससे यह तय होगा कि यह महज एक हादसा था या साजिश के तहत की गई हत्या।फिलहाल इस मामले में विपिन, उसके पिता सतवीर, भाई रोहित और मां दया को गिरफ्तार किया जा चुका है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस केस की परतें खुलती जा रही हैं।
