Nikki Yadav Murder:निक्की हत्याकांड में बड़ा मोड़ तब आया जब आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। दहेज के लालच में अपनी पत्नी निक्की को जलाकर मारने का आरोप झेल रहे विपिन को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में पूछताछ के लिए लाया गया था। इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ में गोली मारकर उसे पकड़ लिया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विपिन के पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more:NTPC Green Energy Share Price: एक भी शेयर मत बेचना! NTPC Green Energy में आ सकता है ज़बरदस्त उछाल
पुलिस ने दिखाई फुर्ती
कासना पुलिस थाने में जब विपिन से पूछताछ की जा रही थी, तभी वह मौका पाकर हिरासत से भाग निकला। पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा शुरू किया और सिरसा चौराहे के पास उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं रुका, तो पुलिस को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी। पैर में गोली लगने के बाद विपिन को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान किसी अन्य को चोट नहीं आई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
क्या है निक्की हत्याकांड की पूरी कहानी?
यह मामला उस समय सामने आया जब 21 अगस्त को निक्की की जलकर दर्दनाक मौत हुई। परिजनों का आरोप है कि निक्की के ससुराल वाले शादी के बाद से ही 35 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। शादी में पहले ही स्कॉर्पियो और अन्य सामान दिया गया था, लेकिन ससुरालवालों की लालच की सीमा नहीं रही।
निक्की की बहन कंचन के अनुसार, जिस दिन निक्की की मौत हुई, उससे पहले उसे जमकर पीटा गया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया। निक्की को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग दिल्ली ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Read more:NTPC Green Energy Share Price: एक भी शेयर मत बेचना! NTPC Green Energy में आ सकता है ज़बरदस्त उछाल
बेटे की गवाही ने तोड़ दिए सबके दिल
इस केस में सबसे दिल दहला देने वाला मोड़ तब आया जब निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में मासूम बेटा साफ कहता है, “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया।” यह बयान पूरे देश में लोगों की भावनाओं को झकझोर गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर न्याय की मांग तेज हो गई।
एक ही परिवार में दोनों बहनों की शादी
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि उनकी और निक्की दोनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। कंचन की शादी रोहित से और निक्की की विपिन से हुई थी। दोनों बहनों को शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। कई बार पंचायत के जरिये मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
