Nirjala Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है जो कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है।
इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून दिन शुक्रवार को किया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के दौरान व्रत कथा का पाठ जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से पूजा सफल होती है और इसका पूर्ण फल भी साधक को मिलता है ऐसे में अगर आप निर्जला एकादशी व्रत कर रहे हैं तो इस दिन कथा जरूर सुनें, हम आपके लिए लेकर आए हैं एकादशी व्रत कथा।

Read more: Ganga Dussehra 2025: धरती पर कैसे हुआ मां गंगा का अवतरण? जानें गंगा दशहरा की पौराणिक कथा
निर्जला एकादशी की व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत के अनुसार, एक बार महर्षि वेदव्यास हस्तिनापुर आए और उन्होंने पांडवों को एकादशी तिथि का महत्व बताया और व्रत करने को कहा। सभी पांडव एकादशी व्रत करने के तैयार हो गए। तब भीम ने महर्षि व्यास से कहा कि ‘हे गुरुदेव, मेरे पेट में जो अग्नि है वो निरंतर जलती रहती है, उसे शांत करने के लिए मुझे निरंतर कुछ खाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में मैं कैसे इस पुण्य व्रत का फल प्राप्त कर सकूंगा।’
साल भर की एकादशी व्रत
भीम की बात सुनकर महर्षि वेदव्यास ने कहा कि ‘पांडु पुत्र भीम यदि कोई व्यक्ति पूरे साल एकादशी व्रत न कर पाए और सिर्फ ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे निर्जला कहते हैं, उसका व्रत करे तो उसे भी साल भर की एकादशी व्रत करने का फल मिलता है। इसलिए तुम सिर्फ निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकदशी व्रत का फल प्राप्त कर सकते हो।’
भीमसेनी एकादशी
महर्षि वेदव्यास ने कहा कि ‘ ज्येष्ठ मास में भीषण गर्मी होती है, इस समय बिना पानी पिए व्रत करना बहुत ही कठिन होता है। यह व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है। इसलिए इसे सबसे कठिन एकादशी व्रत भी कहा जाता है।’ भीम ने महर्षि वेदव्यास की बात मानकर निर्जला एकादशी का विधि-विधान से व्रत किया। भीमसन द्वारा इस व्रत को करने से ही इसका एक नाम भीमसेनी एकादशी पड़ा। जो भी निर्जला एकादशी का व्रत करता है, उसे ये कथा जरूर सुननी चाहिए, तभी इस व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होता है।

Read more: Chandra Grahan 2025: कब लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण? नोट कीजिए डेट और सूतक का समय