Nirjala Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है, लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आती हैं। साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होते हैं इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है। इस व्रत को साल की सबसे कठिन एकादशी भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें व्रती बिना अन्न, जल, फल दूध कुछ भी ग्रहण नहीं करता है।
मान्यता है कि इस एकादशी व्रत को करने से साल की 24 एकादशी व्रत के समान पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा निर्जला एकादशी की तारीख और इससे जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन? देखें आज का लव राशिफल
निर्जला एकादशी की तारीख
आपको बता दें कि इस साल निर्जला एकादशी व्रत को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है कि यह व्रत 6 जून को रखा जाएगा या फिर 7 जून को किया जाएगा। आपको बता दें कि जब एकादशी व्रत 2 दिन पड़ती है तो पहले दिन के व्रत को स्मार्त निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। वही दूसरे दिन के व्रत को वैष्णव निर्जला एकादशी व्रत कहा जाता है।
पंचांग के अनुसार इस साल निर्जला एकादशी तिथि 6 जून को सुबह 2 बजकर 15 मिनट से आरंभ हो रही है जो 7 जून को सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। हरि वासर का समापन 7 जून को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर होगा। ऐसे में 6 जून को स्मार्त निर्जला एकादशी और 7 जून को वैष्णव निर्जला एकादशी का व्रत किया जाएगा।
गृहस्थ लोग इस दिन रखें व्रत
गृहस्थ लोग निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून को रख सकते हैं। वहीं वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 जून को निर्जला एकादशी का व्रत करेंगे। लेकिन अगर गृहस्थ लोग चाहें तो वह 7 जून को वैष्णव एकादशी का व्रत कर सकते हैं।
पारण का समय
आपको बता दें कि जो लोग 6 जून को निर्जला एकादशी व्रत रख रहे हैं उन्हें 32 घंटे का व्रत रखना होगा। क्योंकि पारण समय दोपहर में हैं। स्मार्त निर्जला एकादशी व्रत का पारण समय 7 जून को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट से 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। वहीं वैष्णव व्रत का पारण 8 जून को सुबह 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भक्तों द्वारा पारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।

Read more: Aaj Ka rashifal 22-05-2025: मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा होगा गुरुवार का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।