Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, आरोपी गिरफ्तार

Chandan Das
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कॉल फर्जी साबित हुआ। रविवार सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर डायल 112 पर कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी दी थी, जिसके तुरंत बाद नागपुर पुलिस हरकत में आ गई और गडकरी के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

पुलिस ने आरोपी की पहचान की

नागपुर जोन-1 के डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी ने जानकारी दी कि कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है, जो नागपुर के महल इलाके में तुलसीबाग रोड पर रहता है। उमेश शराब की दुकान में काम करता है। मुखबिर की सूचना पर उसे बीमा अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि धमकी देने के लिए उसने खुद के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।

बम निरोधक दस्ते ने की पूरी जांच

धमकी मिलने के बाद नागपुर पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) तुरंत नितिन गडकरी के दोनों निवास—वर्धा रोड स्थित एनरिको हाइट्स और महल इलाके के घर—पर पहुंचा। यहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि यह धमकी पूरी तरह से फर्जी निकली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने केंद्रीय मंत्री से लिखित शिकायत प्राप्त कर ली है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी उमेश से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने यह हरकत किस मंशा से की। जांच के दौरान आरोपी की मानसिक स्थिति की भी समीक्षा की जा सकती है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मिली हो। जनवरी 2023 में भी उनके जनसंपर्क कार्यालय को बम से उड़ाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस समय कॉल करने वाले ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग का नाम लेते हुए 100 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी। उस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस और नागपुर पुलिस ने की थी।

पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि ऐसी धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाता। हालांकि इस बार की धमकी फर्जी निकली, फिर भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।

Read More : Maoist Blast: झारखंड में ज्ञानेश्वरी कांड का साया! माओवादियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version