Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा जहां नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Bihar Chunav में हार की समीक्षा में जुटा महागठबंधन; Congress में भूचाल,43 नेताओं को भेजा नोटिस
NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पटना पहुंचेंगे।जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना पहुंच गए हैं।नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उप मुख्यमंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है।
भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुनाव विधायक दल का नेता
शपथ ग्रहण समारोह से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के अन्य नेताओं ने गांधी मैदान पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की।इससे पहले बिहार में नई सरकार के गठन से पहले आज का दिन काफी अहम रहा भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने अपने-अपने नेताओं का चयन करने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई थी जिसमें भाजपा ने सम्राट चौधरी को अपने विधायक दल का नेता चुना है जबकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है।
Bihar सरकार गठन से पहले JDU-BJP में तनातनी! गृह मंत्रालय को लेकर फंसा पेंच
बैठक में शामिल हुए नवनिर्वाचित विधायक
राजधानी पटना में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए जिन्होंने आपसी सहमति से सम्राट चौधरी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना है।भाजपा ने बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।इसके अलावा,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया था।
गांधी मैदान में नीतीश कुमार लेंगे शपथ
भाजपा और जदयू विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए ने एक विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें दोनों दलों के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन का नेता चुना है।एनडीए में शामिल पांच दलों भाजपा,जदयू,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास),हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी 202 नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में शामिल होकर नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना है।

