Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन (गुरुवार) सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नीतीश कुमार ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र को सीधा जवाब देते हुए कहा कि “आप लोगों को तो बीच-बीच में साथ रखे थे हम, लेकिन आप लोग गड़बड़ करने लगे तो आपको छोड़ दिए।” उन्होंने साफ शब्दों में RJD के साथ भविष्य में किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कहा, “अब कभी नहीं आएंगे आपके साथ। आप लोग गड़बड़ करते हैं।” यह बयान बिहार की राजनीतिक अस्थिरता और गठबंधन की राजनीति पर एक बड़ा टिप्पणी है।
Bihar Vidhan Sabha Speaker: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम कुमार ने ली शपथ, गठबंधन में बीजेपी का पलड़ा भारी
नीतीश कुमार के विरोधाभासी बयानों पर सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर RJD की तरफ से भी तुरंत पलटवार किया गया। RJD के सचेतक कुमार सर्वजीत ने नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला और उनके राजनीतिक स्टैंड में विरोधाभास पर सवाल उठाए। कुमार सर्वजीत ने पूछा, “आपकी कौन सी बात हम लोग मानें?” उन्होंने CM पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप हमारे (RJD) साथ होते हैं, तो कहते हैं कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी, और जब आप बीजेपी के साथ जाते हैं, तो कहते हैं कि केंद्र सरकार बिहार का पूरा सहयोग कर रही है। RJD ने इस तरह नीतीश कुमार की दल बदलने की राजनीति पर कड़े सवाल खड़े किए हैं।
नीतीश कुमार ने किया 20 साल के विकास कार्यों का जिक्र
नीतीश कुमार ने सदन में RJD की आलोचना के बाद, अपनी सरकार के 20 सालों के कार्यकाल के दौरान किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और बिहार के विकास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “हम 20 सालों से बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने दावा किया कि 2005 के बाद से बिहार में डर का माहौल नहीं है और सांप्रदायिक झगड़ों में कमी आई है।
- शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां: उन्होंने शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही और बताया कि कई नए स्कूलों को खोला गया है। नियोजित शिक्षकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 20 हजार हो गई है।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार: मुख्यमंत्री ने बताया कि 2006 से सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते अब हर महीने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में 11,000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं।
- बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार: मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेस-वे का निर्माण
- मुख्यमंत्री ने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के चल रहे विस्तार और विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार के हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
- अस्पतालों का अपग्रेडेशन: पीएमसीएच (PMCH) को 2500 बेड का विशाल अस्पताल बनाया जा रहा है, और आईजीआईएमएस (IGIMS) को भी 3000 बेड का अस्पताल बनाने का काम जारी है।
- बेहतर कनेक्टिविटी: पुल-पुलिया निर्माण का भी जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में कहीं से भी पटना आने में महज पांच घंटा लगता है, और इसे और बेहतर करने का प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में पांच एक्सप्रेस-वे बनाने का काम प्रगति पर है।

