Nitish Kumar Viral Video: आखिर नीतीश कुमार को क्या हुआ? राष्ट्रगान के दौरान हंसते-खिलखिलाते दिखे …

Aanchal Singh
Nitish Kumar Viral Video
Nitish Kumar Viral Video

Nitish Kumar Viral Video: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं और इस बार भी इन सवालों की वजह उनका व्यवहार है.दरअसल, एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के बीच ही आस-पास खड़े लोगों से बात करने लगे… सामने कैमरे लगे थे और इस घटना का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया. वैसे ये पहला मौका नहीं है कि नीतीश अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में आये हैं…

बताते चले कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं. ताजा विवाद राष्ट्रगान से जुड़ा है. एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान वो अजीब ओ गरीब हरकत करने लगे …राष्ट्रगान गाने के दौरान का नीतीश कुमार का ये वीडियो वायरल हो गया…

Read More: 16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए CM नीतीश कुमार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर दिया जोर

क्यों विवादों में गिरे सीएम नीतीश कुमार ?

क्यों विवादों में गिरे सीएम नीतीश कुमार ?

अब आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखिए राष्ट्रगान शुरू होने के सातवें सेकेंड में ही नीतीश पहले इधर-उधर देखते है और फिर दाहिनी तरफ खड़े मुख्य सचिव दीपक कुमार का हाथ पकड़ते है और उनसे मुस्कुराते हुए कुछ कहने को कोशिश करते है. दीपक कुमार राष्ट्रगान के तरफ ध्यान दिलाते है औऱ खुद सावधान खडे़ हो जाते है.

नीतीश इसके बाद राष्ट्रगान के शब्दों को दोहराते है उनके कंधों पर हाथ रखते है और फिर नीचे खड़े पत्रकारों की तरफ हाथ जोड़ लेते है…मुख्य सचिव दोबारा उन्हे हाथों से उन्हें सावधान होने का इशारा करते है इसके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रगान तो गा रहे होते है लेकिन ऐसा लग रहा होता है कि उनकी निगाहें हॉल में किसी को ढूंढ रही हो…मौका विशेष था…बिहार पहली बार सेपक टाकरा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसकी शुरूआत पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में हुई…इसी का शुभारंभ करने नीतीश कुमार पहुंचे थे…

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

वीडियो वायरल हुआ तो सवाल उठे… लालू और तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाये….नीतीश कुमार ने लिखा कि कम से कम कृपया राष्ट्रगाने का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी…आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है…चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है औऱ आपका इस तरह अचेत अवस्था में इश पद पर बने रहा प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है…बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए…

पहले भी वीडियो वायरल हो चुका है

पहले भी वीडियो वायरल हो चुका है

बता दें कि ये कोई पहले मौका नहीं है जब नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हुआ हो.दरअसल, नीतीश कुमार के हाव-भाव इन दिनों सुर्खियों में है. पिछले दिनों सदन में तेजस्वी यादव को इशारा करने वाला वीडियो वायरल हुआ. कभी बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का मंत्री अशोक चौधरी के ब्रेशलेट से खेलने का भी वीडियो वायरल हुआ था…तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंगुलियां देखने का. वहीं जनवरी में पटना के गांधी मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान अचानक ताली बजाने लगे ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसको लेकरनीतीश कुमार लगातार विरोधियों के निशाने पर रहे.

Read More: Bihar News: केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai के घर खूनी खेल… दो भांजे के बीच गोलीबारी, एक की मौत.. दूसरा घायल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version