Bihar में Nitish Kumar का यू-टर्न,BJP उतार रही दो नए चेहरे..

Aanchal Singh

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी उलटफेर की कहानी तो काफी पुरानी है. इस समय बिहार की राजनीति में सर्दी में काफी गरमाहट देखने को मिल रही है. नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा देकर महागठबंधन से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है.एक बार फिर नीतीश कुमार ने NDA के साथ शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा दिया है.

read more: Bareilly में भयावह मंजर,एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

उलटफेर की अटकलों पर लगा विराम

बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें आज सही साबित हो गई. सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार की नई सरकार में यही दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सीएम आवास पर JDU और BJP के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गए. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता राजभवन गए. यहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

9वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की लेंगे शपथ

नीतीश कुमार ने 8वीं बार अपना इस्तीफा सौंपा है, अब 9वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल होगी. इस बीच बीजेपी के विधायकों की भी बैठक हो रही थी. इसी बैठक में विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को लेकर फैसला लिया गया. बिहार में बीजेपी ने जाति को साधना शुरु कर दिया है, क्योंकि सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से आते हैं, जबकि विजय सिन्हा भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बाद में ट्वीट किया कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नई सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. विनोद तावड़े ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में दोनों बिहार की भलाई के लिए काम करेंगे’.

NDA सरकार का स्वरुप आया सामने

बिहार में आज शाम को शपथ लेने जा रही NDA सरकार का स्वरुप भी अब सामने आ गया है. पिछली बार की बात करें तो जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार में तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी उप मुख्यमंत्री थे. लेकिन इस बार भाजपा ने दो नए चेहरे दिए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में नए गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए आज शाम पटना पहुंचेंगे.

इस्तीफा सौंपने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार?

आज अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से बिहार में महागठबंधन गठबंधन को भंग करने के लिए भी कहा. जदयू नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ तीन वाम दलों वाले महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी और इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे समय से किसी भी बारे में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि महागठबंधन में चीजें सही नहीं थीं. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सभी से राय और सुझाव मिल रहे थे. मैंने उन सभी की बात सुनी और आज इस्तीफा दे दिया और वर्तमान सरकार को समाप्त कर दिया’.

read more: Bihar: महागठबंधन में एक बार फिर से टूट!Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version