Archana Tiwari Missing Case: ट्रेन से लापता अर्चना तिवारी का 13 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं,पुलिस के हाथ लगा एक बड़ा सबूत!

Aanchal Singh
Archana Tiwari Missing Case
Archana Tiwari Missing Case

Archana Tiwari Missing Case: ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी केस में आया एक नया ट्विस्ट सामने आया है।केस के तार अब ग्वालियर के एक कॉन्स्टेबल से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं जिसने अर्चना तिवारी के लापता होने से पहले लंबी बातचीत की थी। रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी अभी लापता है लेकिन उसका अबतक कुछ पता नहीं चल सका है।

Read More:Archana Tiwari Missing: कटनी की युवती अर्चना तिवारी 9 दिन से लापता, नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होने के बाद नहीं मिला कोई सुराग

अर्चना की खोजबीन में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के कई जिलों की पुलिस के अलावा रेलवे पुलिस भी अर्चना की खोजबीन में लगी है जिसको लेकर बताया जा रहा है कि,अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से गायब हो गई थी।अर्चना तिवारी की लास्ट लोकेशन राजधानी भोपाल में मिली थी जिसके गायब होने के बाद से उनका पूरा परिवार परेशान हैं घर में मातम का माहौल है।

पुलिस कांस्टेबल ने बुक कराया था ट्रेन का टिकट

बताया जा रहा है कि,अर्चना जब इंदौर से वपास घर आ रही थी तो उनका ट्रेन का टिकट किसी पुलिस कांस्टेबल ने कराया था अर्चना की उस पुलिसकर्मी से बात भी हुई थी।अर्चना तिवारी रक्षाबंधन के मौके पर जब इंदौर से घर आ रही थी, तो उसके ट्रेन का टिकट ग्वालियर तक का था।जिस पुलिस कांस्टेबल ने अर्चना का टिकट कराया था उसका नाम राम तोमर है जो ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाने में तैनात है।रेलवे पुलिस ने राम तोमर को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ कर रही है।

कॉन्स्टेबल ने कबूली बात

GRP की पूछताछ में कॉन्स्टेबल राम तोमर ने अर्चना तिवारी के ट्रेन का टिकट बुक कराने की बात कबूली है।उसका कहना है कि,टिकट बुक कराने के बाद अर्चना ने ट्रेन से सफर नहीं किया था।अर्चना का अबतक सुराग न मिलने से परिवार भी पूरी तरह से टूट चुका है इंदौर से लेकर कटनी और भोपाल तक परिजन हर जगह अर्चना को खोजने में थक चुके हैं।

13 दिन से गुमशुदा है अर्चना तिवारी

मीडिया के मुताबिक अर्चना के तीनों बड़े भाई और पिता बाबू प्रकाश तिवारी बीमार हो गए हैं।वहीं अर्चना के परिवार ने पुलिस से जांच तेज करने की मांग की है।उनकी बेटी अर्चना को घर जल्दी लेकर आने की गुहार लगाई है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि,जांच का दायरा बढ़ा दिया है हर ऐंगल से जांच जारी है।

Read More:Rahul Gandhi News: ‘वोट चोरी की FIR दर्ज होनी चाहिए’ राहुल गांधी ने वीडियो के जरिए BJP पर साधा निशाना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version