Noida News: हमारे देश में आय दिन होते जघन्य अपराधों से लोग सहम से गए हैं, कहीं कोई अपने परिवार वाले को मौत के घाट उतार दे रहा है तो कहीं लोगों ने दुष्कर्म को ही अपना रास्ता बना लिया है। आइए आपको ऐसे ही मामले के बारे में बताते हैं जो कि नोएडा के सेक्टर-137 में एक डेकेयर सेंटर से सामने आया है। दरअसल, यहां एक 15 महीनें की बच्ची के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे लोगों के पैरो तले जमींन खिसक गई। महिला अटेंडेंट ने बच्ची को पहले तो जमीन पर पटका और फिर थप्पड़ मारे फिर बेरहमी से पीटकर, जांघो पर दांत से कांट भी लिया जो कि सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
Read more: Train Cancelled List: ट्रेन यात्रियों के लिए अलर्ट! इस रूट पर बंद रहेंगी कई सेवाएं…
जानें क्या है पूरा मामला…
आपको बता दें कि, ये पूरा मामला एक ब्लिप्पी नामक डे केयर का है, जहां बच्ची की मां टिएरिया सोसायटी मोनिका पारस उसे सिर्फ 2 घंटे के लिए वहां छोड़ने जाया करती थी। लेकिन वहां ऐसा हो गया। हादसे के बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया, जहां उन्होंने बताया कि ये इंसानों के कांटने के निशान हैं। बताते चलें कि, मोनिका ने इस घटना के तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक करने की मांग की, जिसमें ये साफ देखने को मिल रहा है कि महिला अटेंडेंट बच्ची सोनाली को पीट रही है, साथ ही उसे जमीन पर पटक रही है और बुरे तरीके से दांतो से काट भी रही है।
Read more: UP Weather: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब और कहाँ होगी बारिश
वीडियो में देखा गया…
आपको बता दें कि जैसे ही सीसीटीवी फुटेज खोला गया, उसमें दिखा कि महिला अटेंडेंट बच्ची को थप्पड़ मारने के साथ उसे बार-बार दीवार पर पटक भी रही, साथ ही दांतो से उसको कांट भी रही है। इस वीडियो को देखकर सबके पैरों तलें ज़मीन खिसक गई। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और डेकेयर के प्रबंधन से पूछताछ भी कर रही है।
