Noida News: अय्याशी का अड्डा बना मुर्दाघर, लाशों के बीच कॉलगर्ल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

Akanksha Dikshit
Noida

Noida News: मुर्दाघर का नाम सुनकर ही लोगों को डर लगने लगता है। कोई भी उस जगह के पास से भी गुजरना नहीं चाहता है। किसी भी आम इंसान से अगर कहा जाए कि वो मुर्दाघर यानी पोस्टमॉर्टम हाउस में चला जाए तो शायद उसकी रुह काँप जाएगी। ऐसे में आखिर कौन जा सकता है मुर्दों के बीच? जब तक किसी अपने की मजबूरी नहीं होती वो पोस्टमॉर्टम हाउस के आसपास भी फटकना भी नहीं चाहेगा। लेकिन नोएडा (Noida) में एक सफाई कर्मचारी ने बड़ा ही चौंका देने वाला काम किया। एक खबर सामने आई है जो गले से नीचे नहीं उतरती। नोएडा का पोस्टमॉर्टम हाउस असल में अय्याशी का अड्डा बन चुका है।

Read more: Population Census: सितंबर माह से शुरू हो सकती है जनगणना, पूरा होने में करीब डेढ़ साल का लगेगा समय

मुर्दाघर बना मौज-मस्ती का अड्डा

यह सुनने में काफी अजीब है आखिर कौन ऐसा पागल होगा जो मुर्दों के बीच अय्याशी करने की बात भी अपने दिमाग में ला सकता है। मगर यह कमाल का काम किया है नोएडा के एक सफाई कर्मचारी ने। मुर्दाघर के डीप फ्रीजर वाले कमरे में एक सफाई कर्मचारी किसी कॉल गर्ल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। चौंकाने वाली बात ये है कि उसी जगह पर डीप फ्रीजर वाले उस कमरे में कई लाशें फ्रीजर में संभाल कर रखी गयी है। उस सफाई कर्मचारी की इन हरकतों का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Read more: Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हुआ गठबंधन, NC नेता फारूक अब्दुल्ला ने किया एलान

लाशों के बीच रचाई रासलीला

नोएडा के सेक्टर-94 के मुर्दाघर में जहां शव रखे जाते हैं उसी कमरे में एक कॉल गर्ल को बुलाकर सफाई कर्मचारी बेखौफ होकर रंगरलियां मना रहा था। जिस वक्त सफाई कर्मचारी अपनी रासलीला में मशगूल था तभी किसी ने उसका यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 2 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाईकर्मी डीप फ्रीजर पर एक महिला के साथ अपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं हद तो तब हो गयी जब मुर्दाघर के अंदर डॉक्टर के कमरे के बाहर महिला ने टॉयलेट भी किया। अय्याश सफाईकर्मी की करतूत ने पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

Read more: Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी ने NC नेता फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात, क्या कांग्रेस और NC में होगा गठबंधन?

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मिली जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी के साथ नज़र आ रही महिला बाहरी है क्योंकि मुर्दाघर में किसी भी महिला कर्मचारी की कोई नियुक्ति नहीं है। बाहरी महिला की ये एंट्री इस बात को भी साबित कर देती है कि मुर्दाघर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। हादसे से लेकर हत्या तक के मामले में जांच के लिये आए मुर्दों को यहां रखा जाता है। ऐसे में किसी भी मुर्दे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जा सकती है। उससे जुड़े केस पर असर डाल सकती है। इस लिहाज से यहां पर कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए।

Read more: UP Police Exam 2024: अभेद्य सुरक्षा तैयारियों के साथ योगी सरकार का फुलप्रूफ प्लान, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर

कर्मचारी पुलिस की हिरासत में

पुलिस ने उस सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में एफआईआर लिखने की तैयारी में जुटी हुई है। हैरत की बात ये कि इन लोगों को अपना इश्क लड़ाने के लिए पूरे शहर में यही एक जगह मिली, जहां मुर्दे रखे हुए है। खैर उनको अपना यह कृत्य काफी भारी पड़ गया है। देखना यह होगा कि अब पुलिस क्या कदम उठाती है।

Read more: Bihar News: विंध्याचल से दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा, परिवार के पांच सदस्य काल के गाल में समाए

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version