नूरां सिस्टर्स को फिरौती न देने पर मिली जान से मारने की धमकी…

Shankhdhar Shivi
New Delhi: Sufi singing duo Nooran Sisters Jyoti Nooran and Sultana Nooran perform during a musical evening "The Sufi Route" at Kalagram Garden Of Five Senses in New Delhi on Feb 9, 2019. (Photo: IANS)

मशहूर सूफी गायक सुल्ताना नूरां को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है।

Jalandhar: पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। वही फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताया। सिंगर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। अब पुलिस फोन नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है।

फोन करने वाला गैंग्सटर जग्गू भगवानपुरिया का नजदीकी…

फोन करने वाले ने कहा कि वह जग्गू भगवान पुरिया गैंगस्टर का नजदीकी है। 50 लाख की फिरौती दो नहीं तो उसे हम जहां से मार दिया जाएगा। साइबर सेल को जांच सौंप दी है। वर्णन योग्य है कि इससे पहले भी पंजाब के कई गायकों को फिरौती और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जिस नंबर से फोन है उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Read more: मुंबई को अलविदा कहेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान…

जांच में जुटी पुलिस…

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया है उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर सेल को फोन नंबर की जांच का जिम्मा सौंपा दिया गया है। अब साइबर सेल उक्त फोन नंबर की सारी डिटेल्स को लेकर जांच करेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version