‘महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया’ जयपुर से Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर वार

Aanchal Singh
sonia gandhi

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय है और सभी राजनीतिक दल चुनावी रैलियां और जनसभाएं करने में जुटे हुए है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलिसिला भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान के जयपुर पहुंची.जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

read more: ‘देश में आतंकवादी हरकतें करेगा,तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे’रक्षा मंत्री के बयान पर भड़का PAK

महंगाई और बेरोजारी को लेकर केंद्र पर बोला हमला

सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा देश पिछले 10 साल से एक ऐसी सरकार के हवाले है जिसने महंगाई और बेरोजारी के अलावा कुछ नहीं दिया है. इस सरकार ने आम लोगों पर अत्याचार किया है. यह देश सिर्फ चंद लोगों की जागीर नहीं है. यह देश हम सबका है. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि भाइयों और बहनों इस कार्यक्रम में आप सबके बीच आकर मुझे आपार गर्व हो रहा है. साथियों कभी हमारे महान पूर्वजों ने कठिन संघर्ष के दम पर हमें आजादी दिलाई. इतने वर्षों बाद आज चारों तरफ अन्याय का अंधकार पड़ा है. हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे.

‘देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे’

आगे उन्होंने कहा कि भाइयों और बहनों देश से ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. क्या कोई देश से भी बड़ा हो सकता है. जो ऐसा सोचता है, देश की जनता, मेरी प्यारी बहनें, नौजवान, किसान, आदिवासी और मजदूर उसे सबक सिखा देते हैं. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं. मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने और भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. मेहनत से खड़ी की गई लोकतांत्रिक संस्थाओं को राजनीतिक सत्ता से बर्बाद किया जा रहा है. हमारे संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. ये सब तानाशाही है और हम सब इस तानाशाही का जवाब देंगे.

‘कमाई से खाने-पीने का सामान तक जुटा पाना मुश्किल’

केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामान तक जुटा पाना मुश्किल है. मेहनतकश कामगार के परिश्रम का मोल कम होता जा रहा है. रसोई की महंगाई बार-बार मेरी बहनों की अग्निपरीक्षा ले रही है. किसानों और मध्यम वर्ग परिवार के बच्चे और बच्चियां बेरोजगार हैं. गरीब कितना भी जोर लगा ले लेकिन उसके पास शक्ति, सफलता और रोशनी पहुंच नहीं पा रही है. साथियों आज देश आपकी जागरूकता का रास्ता देख रहा है. इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को पांच हिस्सों में बांटा है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के साथी मेहनत से इसके एक-एक संकल्प और गारंटी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

read more: AAP का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, “रैली के लिए मांगी इजाजत तो जवाब में मिली गाली”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version