अब बिना नंबर शेयर किए WhatsApp पर करें chat,जानें किन यूजर्स को मिला ये नया फीचर ?

Aanchal Singh

WhatsApp Username feature: WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ न कुछ फीचर लाता है। अब कंपनी एक ऐसा फीचर लाने जा रही है,जिससे आपको वॉट्सऐप पर बिना नंबर किए यूजरनेम के जरिए चैट करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, और ये बीटा यूजर्स को मिलना भी शुरु भी हो गया है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स को नंबर शेयर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

read more: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला,450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर..

फिलहाल ये फीचर केवल वेब बीटा यूजर्स को मिला

आपको बता दे कि यूजरनेम फीचर के तहत आप किसी भी व्यक्ति को उसके यूजरनेम की मदद से अपने वॉट्सऐप में ऐड और फिर उससे चैट कर सकते हैं। ऐसे लोग जिन्हें आप यूजरनेम की मदद से अपने साथ जोड़ेंगे उनकी कांटेक्ट डिटेल्स आपको नहीं दिखेंगी। यानि आपको उनका मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देगा। फिलहाल ये फीचर केवल वेब बीटा यूजर्स को मिला है। पूर्व में इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास भी देखा गया था।

Wabetainfo ने शेयर की जानकारी

इस नए फीचर अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है। वेबसाइट से एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जो की नीचे दिखाई दे रही हैं। वेब यूजर्स के लिए कंपनी यूजरनेम के अलावा स्टेटस अपडेट और डार्क इंटरनफेस पर काम रही है। जल्द वेब यूजर्स बिना मोबाइल के अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से सीधे स्टेटस अपडेट शेयर कर पाएंगे। न सिर्फ मीडिया बल्कि आप टेक्स्ट स्टेटस भी पोस्ट कर पाएंगे।

बेहतर प्राइवेसी के लिए फीचर हुआ पेश

वॉट्सऐप का ये नया फीचर यूजर्स की बेहतर सुविधा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। जैसे अन्य सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से यूजरनेम के जरिए जुड़ते है, ठीक उसी तरह वॉट्सऐप पर भी यूजर्स यूजरनेम के जरिए जुड़ सकेंगे।

read more: Alert! देश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक,24 घंटे में 6 लोगों की मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version