Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे होनहार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कथित तौर पर आईपीएल से संन्यास ले लिया है. इस बात का ऐलान उन्होंने खुद नहीं किया. लेकिन लाइव टीवी प्रसारण के दौरान इस बात की जानकारी दी गई कि दिनेश कार्तिक ने IPL के सफर को विराम दे दिया है. उन्होंने अपने 16 साल के आईपीएल सफर में 6 टीमों की तरफ से खेला है. बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद जिस तरह से दिनेश कार्तिक सभी साथियों से मिलते हुए दिखाई दे रहे थे,उससे ये साफ पता चल रहा था कि उनके आईपीएल सफर को विराम लग गया है.
Read More: टूटा RCB फैंस का दिल,IPL 2024 का सफर हुआ खत्म,RR ने 4 विकेट से दी पटखनी
IPL शुरु होने से पहले दिया था संन्यास का संकेत

बीते दिन खेले गए मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक को विराट कोहली ने गले लगाकर उन्हें नम आंखों से ग्राउंड से विदा किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के एलिमिनेटर मैच के बाद आरसीबी टीम साथियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. दिनेश कार्तिक 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ अपनी आखिली पारी में 13 गेंदों पर 11 रन बनाए. बता दे कि कार्तिक ने सीजन शुरू होने से पहले कहा था कि यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन होने जा रहा है.
IPL 2008 से लेकर 2004 तक सभी सीजन का हिस्सा रहे

आपको बता दे कि दिनेश कार्तिक आरसीबी के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है. कार्तिक IPL के इतिहास उन गिने चुने खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है,जो आईपीएल 2008 से लेकर 2004 तक सभी सीजन का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की. मुंबई इंडियंस के खेमे में रहते हुए उन्होंने साल 2013 में एक खिताब भी जीत था.
Read More: ‘सपा-कांग्रेस गठबंधन से रोटी, बेटी और टोटी भी बचाना है’ हंडिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य
कहां से हुई IPL के सफर की शुरुआत

कार्तिक के आईपीएल के सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स [2008-2010,2014] ते साथ शुरु की थी. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स[2011]मुंबई इंडियंस [2012-2013],गुजरात लॉयंस[2016-2017] और आरीसीबी [2015-2022-202] का हिस्सा रहे.
IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो दिनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. वहीं 60टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए.
IPL करियर में 161 छक्के जड़े

दिनेश कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 50 बार नाबाद रहते हुए 4842 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बैटर ने आईपीएल करियर में 22 हाफ सेंचुरी जड़ी जिसमें नाबाद 97 रन बेस्ट स्कोर रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 466 चौके और 161 छक्के निकले. कार्तिक ने आईपीएल में 145 कैच लपके जबकि 37 स्टंपिंग भी शामिल है.
Read More: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया, 4 विकेट से दी मात..