शराब के साथ करे अब दिल्ली मेट्रो में सफर…

Shankhdhar Shivi

दिल्ली मेट्रो में अब दो सीलबंद बोतल शराब ले जाने की इजाजत मिल गई है। बता दे कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने की इजाजत होगी। हालांकि, दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीने पर सख्त पाबंदी रहेगी।

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में अब शराब की बोतल ले जाने की इजाजत होगी। (DMRC) ने एक ट्रीट कर जानकारी दी है, कि अब मेट्रो में शराब की बोतल से जाने की इजाजत होगी। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि एक यात्री शराब की अधिकतम दो सीलबंद बोतलें अपने साथ ले जा सकता है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में लोग शराब ले जा सकते थे। CISF और DMRC की एक कमिटी ने अपने पहले के आदेश की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है, और अब से पूरे दिल्ली मेट्रो में शराब लेकर यात्रा करने पर पाबंदी हटा दी है। लेकिन इसके लिए जो एक शर्त रखी गई है, कि बोतलें सीलबंद होनी चाहिंए।

सिर्फ 2 सीलबंद शराब बोतल की इजाजत…


दिल्ली मेट्रो शराब की बोतल ले जाने को लेकर एक ट्विटर यूजर यह भी पूछा था कि क्या वह मेट्रो में शराब ले जा सकता है जो द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर यात्रा कर रहा है। जिस पर डीएमआरसी ने जवाब दिया हां, दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 सीलबंद बोतलों की अनुमति है। यदि किसी यात्री को नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो अधिकारियों ने संकेत दिया कि उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेट्रो अधिकारियों का कहना है, कि इसने मेट्रो यात्रियों को मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है। मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित मर्यादा बनाए रखें।

Read more: फिल्म की सक्सेस के बाद Kartik को गिफ्ट मिलती है कार…

पहले केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर थी इजाजत…


सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक कमेटी ने इसे लेकर फैसला लिया है। पहले के फैसले के मुताबिक, केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही शराब ले जाने की इजाजत थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर विदेश से आने वाले यात्रियों को शराब की बोतलें लाने की इजाजत थी।

नशे में पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी…


DMRC की ओर से ये भी कहा गया है कि मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त वर्जित है। मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें। यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री शराब लेकर यात्रा कर सकते थे। लेकिन अब सभी लाइनों पर इसकी अनुमति मिल जाने से शराब पीने वाले लोगों को सहूलियत मिली है। अब कोई भी व्यक्ति दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी दो बोतल शराब लेकर मेट्रो से यात्रा कर सकेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version