Himachal Pradesh के कुल्लू में बढ़ी पर्यटकों की संख्या,6 माह में पहुँचे 19 लाख 71 हजार पर्यटक

Mona Jha

Himachal Tourism News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीते 6 महीनों के दौरान कुल 19 लाख 71 हजार पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हैं.कुल्लू में इस साल बीते 6 महीने के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.ऐसे में जहां पिछले वर्ष कुल्लू में जनवरी से जून माह तक 17 लाख 63000 पर्यटक पहुंचे थे वहीं इस वर्ष ये आंकड़ा बढ़कर 19 लाख 71000 तक आ पहुंचा है।

कुल्लू में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

Read More:Raebareilly News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला; प्रशासन सख्त, एटीएस करेगी जांच

हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

पर्यटकों की संख्या में हुआ 2 लाख का इजाफा

पिछले साल से इस साल 2 लाख पर्यटकों  की संख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में जून माह में ही सिर्फ 4 लाख 73  हजार 737 टूरिस्ट कुल्लू-मनाली के साथ-साथ मणिकर्ण,बंजार,जीभी,तीर्थन में पहुंचे हैं.यही नहीं इस वर्ष जून से लेकर जुलाई तक 5117 विदेशी पर्यटक भी कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं जहां विदेशी पर्यटक कुल्लू की सुंदर हरी-भरी वीडियो को निहारने के लिए पहुंचे  थे.कुल्लू में हर साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार को राजस्व में भी लाभ हो रहा है।

Read More:Parliament Monsoon Session में अभिषेक बनर्जी और लोकसभा स्पीकर में तीखी नोंक-झोंक,लगाया भेदभाव का आरोप

19 लाख 71 हजार पहुंचा पर्यटकों का आंकड़ा

19 लाख 71 हजार पहुंचा पर्यटकों का आंकड़ा

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू  सुनयैना शर्मा ने कहा कि,पिछले साल जनवरी से लेकर जून माह तक 17 लाख 67 000 टूरिस्ट पहुंचे थे जबकि इस साल यह आंकड़ा 19 लाख 71000 पहुंचा है जिसमें 2 लाख टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि,जून माह में 4 लाख 73 हजार 737 टूरिस्ट आए थे…इसके अलावा 6 महीने में 5117 विदेशी टूरिस्ट भी कुल्लू पहुंचे हैं और यह आंकड़ा पिछले साल के बराबर ही है.उन्होंने कहा,बरसात में हर साल कुल्लू जिला में ऑफ सीजन रहता है ऐसे में जहां 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक अलग-अलग प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां भी बंद रहती है।उन्होंने कहा कि,जुलाई महीने में इस वक्त कुल्लू जिला में ऑक्युपेंसी 20 से प्रतिशत रही है जो की बहुत कम है।

Read More:UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा; स्लीपर कोच बस की ट्रक से टक्कर, तीन की मौत, 87 घायल

कुल्लू जाने वाले पर्यटकों की बढ़ी संख्या

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में जबरदस्त उछाल देखने में आया है.प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का आतिथ्य सत्कार किया.हिमाचल की मनोहारी वादियों, स्वच्छ वातावरण और प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बेहतर सुविधाओं के फलस्वरूप इस साल जून माह के अन्त तक रिकॉर्ड 1,00,87,440 पर्यटक प्रदेश के भ्रमण पर पहुंचे.प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति पर्यटकों से गुलजार हैं।

Read More:NEET 2024:सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिक्षा मंत्री, -‘सत्य की जीत हुई’,

सबसे अधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला में पहुंचे

इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े.कुल्लू जिले की 4,73,737 और शिमला जिले की 4,48,392 सैलानियों ने यात्रा की.प्रदेश में जुलाई माह में भी पर्यटकों का आगमन लगातार जारी है….प्रदेश की अधिकतर सड़कें पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की नैसर्गिक सुन्दरता को निहारने के लिए प्रदेश की ओर रूख कर रहे हैं।

सुखविंदर सिंह सुक्खू,मुख्यमंत्री,हिमाचल प्रदेश

Read More:NEET-UG: NEET छात्रा का कारनामा सुन CJI भी दंग,12वीं में हुई फेल लेकिन नीट में मिले 720 में से 705 अंक

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि,प्रदेश के अधिकांश मार्ग यातायात के लिए खुले हैं…खराब मौसम के कारण प्रदेश की कुछ सड़कें प्रभावित हुईं थीं लेकिन वर्तमान में पर्यटकों और आमजन के लिए अधिकतर सड़कें खोली जा चुकी हैं.उन्होंने कहा जुलाई महीने में हजारों की संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की और इस वर्ष के अन्त तक पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version