NZ vs PAK, 1st ODI:मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, वनडे में बनाए रिकॉर्ड

Mona Jha
NZ vs PAK, 1st ODI
NZ vs PAK, 1st ODI

NZ vs PAK, 1st ODI:न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मुकाबले में मार्क चैपमैन (Mark Chapman)ने इतिहास रचते हुए शानदार 132 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक था और इस शतक ने न सिर्फ उन्हें कीवी टीम के सबसे बड़े रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल किया, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Read more : IPL 2025: CSK को लगा बड़ा झटका, पथिराना नहीं खेलेंगे RCB के खिलाफ! सीएसके के लिए जीत की राह होगी मुश्किल?

चैपमैन का रिकॉर्ड

मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 132 रन की पारी खेली, जो कि अब तक कोई भी न्यूजीलैंड बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बना पाया। चैपमैन ने 111 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से यह पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 131 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Read more : CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला, चेपॉक में कांटे की टक्कर

फखर जमां का रिकॉर्ड

वहीं, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड फखर जमां के नाम है, जिन्होंने 2023 में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 180 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान फखर जमां ने 104 रन केवल बाउंड्री से बनाए थे, जो कि एक अद्वितीय रिकॉर्ड था। इसके अलावा, उनका 2023 में नवंबर में खेला गया 126 रन का मैच भी खास रहा था, जिसमें उन्होंने 98 रन बाउंड्री से जोड़े थे।

Read more : CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज होगा ‘महायुद्ध’, विराट कोहली तोड़ेगा CSK का दबदबा?

चैपमैन की बाउंड्री से बने रिकॉर्ड

मार्क चैपमैन ने अपनी 132 रन की पारी में बाउंड्री से कुल 88 रन जोड़े, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के लिए पहली बार हासिल की है।

Read more : CSK vs RCB:चेपॉक में CSK को हरा पाएगी RCB? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

पहले वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही, और उनके तीन विकेट महज 50 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 244 रन की ऐतिहासिक साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 344 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

Read more : CSK vs RCB:चेपॉक में CSK को हरा पाएगी RCB? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल की साझेदारी

चैपमैन और मिचेल की यह साझेदारी वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। साथ ही यह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी थी। डेरिल मिचेल ने 84 गेंदों पर 76 रन बनाकर इस साझेदारी को मजबूती दी।

Read more : SRH पर LSG की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट

न्यूजीलैंड का स्कोर और मैच का परिणाम

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 344 रन 9 विकेट पर बनाए। यह एक मजबूत स्कोर था, और पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने यह सुनिश्चित किया कि वे 300 रन के पार पहुंचें। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस चुनौती का कैसे सामना करता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version