PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने शुक्रवार 27 सितंबर यानी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने टेलीकॉम, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे विविध क्षेत्रों की परियोजनाओं की सोगात दी, जिससे ओडिशा ही नहीं, बल्कि देश में विकास की रफ्तार तेज होगी।
4G टॉवर्स का किया उद्घाटन

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4G मोबाइल टॉवर्स का उद्घाटन किया, जिसकी अनुमानित लागत 37,000 करोड़ रुपये बताई गई। यह टॉवर देश के दूरदराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों के 26,700 गांवों में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने में सहायक होंगे। इससे न केवल संचार व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी ने देश के 8 प्रमुख आईआईटी संस्थानों के विस्तार की योजना का भी शिलान्यास किया। इसके तहत आगामी 4 सालों में 10,000 अतिरिक्त छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा ओडिशा में कौशल विकास केंद्रों की स्थापना और अन्य शैक्षिक परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई, जो युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम है।
अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा से ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन राज्यों के बीच सस्ता, आरामदायक और तीव्र रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी। साथ ही यह पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत
इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। जनसभा में भारी संख्या में जनता की उपस्थिति ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बना दिया।
गरीबों और वंचितों के विकास को प्राथमिकता
इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “50,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। पूरे भारत में 97,500 से अधिक मोबाइल टॉवर चालू होंगे, जो दूरदराज, सीमावर्ती और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ेंगे।”
उन्होंने आगे लिखा कि, “रेल संपर्क, आईआईटी विस्तार, कौशल विकास और आवास योजनाएं ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।”
जनसभा में दिखा उत्साह
पीएम मोदी के आगमन से पहले झारसुगुड़ा में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। वहीं स्कूली बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को सामने से देखने और सुनने का बेसब्री से इंतजार किया।
विकास की दिशा में निर्णायक कदम
पीएम मोदी का यह ओडिशा दौरा विकास, डिजिटल कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती देने वाला सिद्ध हुआ है। इन परियोजनाओं से न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

