सुभासपा चीफ Om Prakash Rajbhar की मां का आज निधन,काफी समय से थी बीमार..

Mona Jha

Om Prakash Rajbhar Mother Death:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है।उनकी उम्र 85 वर्ष थी। जितना देवी फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं और केजीएमयू में इलाज चल रहा था।वहीं इलाज के दौरान उनका निधन हुआ है। इसकी जानकारी खुद सुभासपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। उन्होनें पोस्ट कर लिखा-“मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं”। पार्टी ने जानकारी दी कि उनका पार्थिव शरीर वाराणसी स्थित पैतृक गांव फत्तेहपुर खौदा ले जाया जा रहा है।वहीं इस घटना पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माता जितना देवी के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

Read more : मुंबई ने आरसीबी को चटाई धूल, लगातार दूसरी जीत की हासिल..

एक अस्पताल पर लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले लखनऊ के एक अस्पताल पर अपनी मां के इलाज को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने गंभीर आरोप लगाए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि-” चार दिन में अस्पताल ने चार लाख रुपये ले लिए लेकिन उन्हें होश नहीं आया। माता जी को सांस की समस्या हुई तो तब हमारा बिहार में कार्यक्रम था वहां से एंबुलेंस से भिजवाए, मेरे बेटे अरविंद और अरुण थे उन्हें कहा कि अस्पताल में भर्ती करा देना, लेकिन उस अस्पातल ने 4 दिन में 4 लाख रुपये ले लिए लेकिन उनको होश तक नहीं आया। एबुलेंस में होश में थी बात करते आई, वहां बेहोश रही, चार दिन में कोई सुधार नहीं हुआ। हमारे जैसे लोगों को लूट रहे हैं तो गरीब को भी लूट रहे हैं।”

Read more : Flight में अंतरंग ढंग से लिपटा रहा कपल,वायरल हुईं फोटो…

“सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं यहां बेहतर सुविधा”

इसके अलावा उन्होंने ये कहा कि-” हम इस मामले में संबंधित मंत्री बृजेश पाठक को अवगत करा चुके हैं हम चूकने वाले नहीं हैं, हम तो यही सलाह 25 करोड़ लोगों को दे रहे हैं जनप्रतिनिधियों को सलाह दे रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में मत जाइए यहां सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं यहां बेहतर सुविधा है,मैं खुद उदाहरण हूं मेरे घर के तीन तीन लोगों को यहीं इलाज हुआ, हम सच बोलते हैं सच के सिवा कुछ नहीं बोलते हैं, जो कहते हैं सीना ठोक कर रहते हैं, डिप्टी सीएम स्वास्थ मंत्री हैं उनसे नहीं कहेंगे तो किससे कहेंगे किसान से कहेंगे, दोस्ती यारी में नहीं कहा, एक्शन लेगें ताकि वो ऐसा ना करें।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version