Omar Abdullah on Pahalgam Attack:जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के लिए एक बड़ा फैसला किया है जिससे मृतकों के परिजनों को थोड़ी राहत मिलेगी।सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऐलान किया कि,मृतकों की याद में बैसरन घाटी में एक भव्य स्मारक का सरकार निर्माण करेगी।उमर अब्दुल्ला ने कहा,यह स्मारक ना केवल भव्य बल्कि गरिमामय और श्रद्धांजलिपूर्ण होगा।उमर अब्दुल्ला ने कहा,पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पीड़ितों की याद में बनने वाला स्मारक केवल एक पत्थर का टुकड़ा नहीं होगा यह हमें उन 26 जिंदगियों की मौजूदगी का एहसास कराएगा जो हमारे साथ नहीं हैं लेकिन हमारे दिलों मे हमेशा रहेंगे।
Read more :Eid Al Adha 2025: सऊदी अरब में ईद की तारीख का ऐलान.. भारत में कब मनाई जाएगी बकरीद?
पहलगाम में उमर अब्दुल्ला ने की कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्रिमंडल की विशेष बैठक पहलगाम में की जहां उन्होंने कहा कि,आतंकवादियों की कायराना हरकतों से हमारी सरकार डरेगी नहीं।बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने पहलगाम क्लब में हुई बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।स्मारक बनने के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि,हम इस पर विचार कर रहे थे 26 निर्दोष लोगों की मौत पर बनने वाला स्मारक हमें हमेशा याद दिलाएगा उन्हें भूला नहीं जा सकता यह उन्हें हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Read more :Covid-19:कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा… नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
फारूक अब्दुल्ला ने बैसरन घाटी में खेला गोल्फ

आपको बता दें कि,नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने भी मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में गोल्फ खेलते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की ताकि जम्मू-कश्मीर की घाटी एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार हो सके।फारुक अब्दुल्ला ने बैसरन घाटी में गोल्फ खेलकर यह संदेश दिया आतंकियों की नापाक हरकतों से हमें डरना नहीं है और जम्मू-कश्मीर अब भी सुरक्षित और खूबसूरत है।फारुक अब्दुल्ला ने कहा,कश्मीर में अब शांति है और सामान्य स्थिति बहाल हो रही है।फारुक अब्दुल्ला ने पर्यटकों से कश्मीर घूमने आने के लिए अपील की है उन्होंने अमरनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा,आप आइए यहां भोलनाथ आपका इंतजार कर रहे हैं।
पर्यटकों से कश्मीर घूमने आने की अपील की

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जिसको लेकर पूरे देश में लोगों का गुस्सा चरम पर था।भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया और 11 एयरबेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया।नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने अब कश्मीर में शांति बहाली की बात कही है पर्यटकों से उन्होंने बैसरन घाटी घूमने आने की अपील की है इस कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी गोल्फ खेलते हुए शेयर की हैं।