“8 फरवरी को आपदा जाएगी, भाजपा आएगी” Delhi के घोंडा चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी

Aanchal Singh
delhi

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा को लेकर दिल्ली के घोंडा में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।जहां पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुए हादसे पर अपना दुख जताया है।पीएम मोदी ने कहा,चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है,कई लोगों को चोटें आई हैं।मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं।

Read More: Delhi चुनाव में CM योगी ने भरी हुंकार….AAP को बताया भ्रष्टाचार की जननी,यमुना को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली में PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

दिल्ली में PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

पीएम मोदी ने कहा,मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं करोड़ो श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं।पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,ये दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है,दिल्ली के जनादेश को दर्शाता है।दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे।दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगा।यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाएगी, दिल्ली को आधुनिक बनाएगी, जो हर घर नल से जल पहुंचाएगी, टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाएगी, इसलिए आज पूरी दिल्ली कह रही है कि 5 फरवरी आएगी, आपदा जाएगी, भाजपा आएगी।

पीएम मोदी ने दिल्ली में BJP सरकार बनने का दावा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा,दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करेगी।मैं फिर दोहराता हूं 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो आपसे किए गए सभी वादे समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएंगे,यह मोदी की गारंटी है।भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं।यह बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने।

“हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं”

“हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं”

अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं।हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं।क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं ? दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है।पिछले 11 सालों से यह प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है गलतियों को माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है लेकिन जो लोग जानबूझकर गलत नीयत से पाप करते हैं, उन्हें न तो दिल्ली कभी माफ करती है और न ही देश।

Read More: Rana Ayyub: दिल्ली कोर्ट ने दिया राणा अय्यूब के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, राष्ट्र विरोधी भावना फैलाने का आरोप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version