दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए बीजेपी ने अपने बड़े दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है।दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस बार कड़ी टक्कर देखी जा रही है जहां यमुना नदी के पानी को लेकर इन दिनों दोनों राजनीतिक दलों के बीच बहस छिड़ी हुई है।इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ऊपर यमुना नदी के पानी को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के रोहिणी में अमित शाह की चुनावी जनसभा

अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो।ये कहते हैं भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है।अरविंद केजरीवाल कौन-सा जहर मिलाया है? कौन सी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है? उसका नाम बताइए।
“10 सालों में AAP ने दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया”

केंद्रीय मंत्री ने कहा,आप कह रहे हैं कि जहर मिलाया हुआ पानी आपने रोक दिया।यमुना का पानी रुकता है तो गांवों में बाढ़ आती है लेकिन,आप बताइए दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या?आम आदमी पार्टी को आप ‘दा’ बताते हुए अमित शाह ने कहा,आप ‘दा’ को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना।5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है वे दिल्ली में आप को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं।10 सालों तक इन्होंने पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया,ये लोग बहाने बनाते रहते हैं…दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी।

5 फरवरी को आपको कमल का बटन दबाना है-अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि,5 फरवरी को आपको मतदान करना है और आपदा को हटाना है,बीजेपी को जिताना है।आपदा को हटाने का नतलब है 10 साल के कुशासन का जवाब देना,आपदा को हटाने का मतलब है 10 साल से केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जवाब देना।
आपदा को हटाने का मतलब है 10 साल के तुष्टिकरण का जवाब देना और 10 साल तक रोहिणी के साथ किए गए अन्याय का जवाब देना।अमित शाह ने कहा 5 तारीख को दिल्ली की जनता के सामने आम आदमी पार्टी को हटाकर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का सुनहरा अवसर है जहां आपको कमल का बटाना है बीजेपी की सरकार बनानी है और बटन इतने जोर से दबाना है कि,केजरीवाल के शीशमहल के शीशे टूट जाएं।