बेटे उमर अंसारी की मांग पर मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच का मिला आदेश

Aanchal Singh

Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है.2 साल के भीतर पूर्वाचंल के दो बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का जिस तरह से अंत हुआ उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका जवाब अभी नहीं मिल सका है.इस बीच बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी की मौत की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची उसके बाद पूरे यूपी में प्रशासन ने हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया है।मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया है कि,उसकी मौत जेल में खाने में जहर देने के कारण हुई है उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं।

read more: माफिया का अंत!’बाबा की कृपा है ये भगवान का न्याय’ मुख्तार की मौत पर बोली दिवगंत कृष्णानंद राय की पत्नी

उमर अंसारी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

उमर अंसारी ने इस संबंध में बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि,उनके पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए.अपने पत्र में उमर अंसारी ने लिखा है कि,उनके परिवार को बांदा चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।उमर अंसारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक मौत नहीं है बल्कि सुनियोजित ढंग से की गई हत्या है।

बेटे ने मुख्तार से फोन पर की थी बात

उमर अंसारी ने बांदा जिलाधिकारी को लिखे पत्र में दावा किया है कि,उसकी बात मुख्तार अंसारी से 28 मार्च को दिन में करीब साढ़े तीन बजे हुई थी जिसमें मुख्तार ने फोन पर उसे बताया था कि,पहले से तय योजना के अनुसार उसे जहर दे दिया गया है और उसे 10 दिनों से नित्य क्रिया भी नहीं हो रही है,मुख्तार ने उमर से ये भी कहा कि,वो बचेगा नहीं।उमर अंसारी ने बताया कि,28 मार्च को जेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से उसे नहीं बताया गया कि,उसके पिता गंभीर अवस्था में हैं,मुझे ये जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली इसके बाद आनन-फानन में मैं बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां अस्पताल के स्टाफ द्वारा बताया गया कि,उसके पिता की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी।

बेटे उमर अंसारी ने हत्या की आशंका जताई

माफिया डॉन मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने ये भी दावा किया कि,26 मार्च को जब वो बांदा के जिला अस्पताल पहुंचा तो प्रशासन ने मुझे मेरे पिता को देखने भी नहीं दिया गया,इसमें भी कोई साजिश रही है.इस दौरान मेरे पिता का इलाज स्वतंत्र रुप से चिकित्सकों द्वारा कराया भी नहीं गया और दबाव बनाकर उन्हें कुछ ही घंटों में जिला कारागार की तन्हाई बैरक में डाल दिया गया।फिलहाल इस बीच मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और यहां से थोड़ी ही देर में उसके शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा जहां मुहम्मदाबाद में उसके शव को दफनाया जाएगा।

माफिया की मौत की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार अंसारी के शव के लिए उसकी कब्र उसके अम्मी-अब्बू की कब्र के पास खोदी गई है.कब्र की लंबाई 7 फीट रखी गई है,मुख्तार के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.इस दौरान गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चाक-चौबंद कर दी गई है उसके मुहम्मदाबाद स्थित घर के आस-पास पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।उमर अंसारी की मांग पर मुख्तार अंसारी के मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.बांदा के जिलाधिकारी ने उसकी मौत के न्यायिक जांच का आदेश दिया है.एमपी-एमएलए कोर्ट की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है,एक महीने में उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।

read more: न बैंड बाजा न बारात बिना किसी बराती के पुलिस थाने में प्रेमी युगल ने रचाई शादी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version