Mathura में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया सामने..

Mona Jha

Mathura Crime News : हम आपको बता दे की यह मामला थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नरहौली का है यहां के रहने वाले पीड़ित पिता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पुत्री बीते दिनांक 26.4.2024 को लापता हो गई थी बहुत ढूंढने के बाद भी मेरी पुत्री का कुछ भी पता नहीं लग सका जिसके चलते पीड़ित पिता ने दिनांक 27.4.24 को नजदीकी पुलिस चौकी में अपनी पुत्री निशा उम्र 16 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई।

Read more : 5 सीटों पर नए और पुराने प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता के पास पहुंचे CM Yogi

“मेरी नाबालिक पुत्री की अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया’

लेकिन कई दिन बीत जाने पर जब मेरी पुत्री का कुछ भी पता नहीं चला तो मेरे द्वारा इस घटना की जानकारी गौरक्षा दल भारत के संगठन मंत्री वा राष्ट्रीय संयोजक भगवादल हेमंत शर्मा को दी जिन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अपनी और अन्य टीम गौ रक्षा दल भारत टीम बांके बिहारी भगवा दल के साथ मेरी बेटी का पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि मेरी पुत्री गांव अडूकी के ही रहने वाले जिहादी वारिस ने मेरी नाबालिक पुत्री की अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया है ।

Read more : ‘इंडी गठबंधन के नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लगातार दे रहे विवादास्पद बयान’ बोल CM Yogi

“मैं भाई हूं राखी कम पड़ जाएंगी लेकिन कलाई कम पड़ने नहीं दूंगा”

वहीं घटना की पूरी जानकारी देते हुए हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि जब हमें इस घटना की जानकारी बहन निशा के पिता के द्वारा दी गई तो तत्काल हमारी सभी टीमों ने मिलकर अपनी बहन निशा का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया जिसमें हम लोगों को सफलता हासिल हुई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला की उसको एक जिहादी वारिस पुत्र चांद मोहम्मद अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया है।

वही निशा के माता-पिता ने और गौरक्षा दल भारत एवम राष्ट्रीय भगवा दल टीम बांके बिहारी राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की मदद से थाना हाईवे में सीसीटीवी के वा सर्टिफिकेट के आधार पर जिहादी वारिस पुत्र चांद मोहम्मद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है वही हेमंत शर्मा का कहना है की ब्रज में रहने वाले सभी बहनों का मैं भाई हूं राखी कम पड़ जाएंगी लेकिन कलाई कम पड़ने नहीं दूंगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version