लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक,विपक्ष के विरोध के बीच NDA सहयोगी दलों ने दिया समर्थन

सपा सांसद ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किए जाने पर कड़ा विरोध जताया।

Mona Jha
वन नेशन वन इलेक्शन
वन नेशन वन इलेक्शन

One Nation One Election: एक देश एक चुनाव विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में आज पेश किया गया सरकार की ओर से केंद्रीय अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया जिसका कांग्रेस,टीएमसी,सपा समेत कई विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया जबकि भाजपा को उसके सहयोगी दलों टीडीपी,जेडीयू की ओर से बिल को समर्थन मिला।सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किए जाने पर कड़ा विरोध जताया उन्होंने कहा मुझे समझ नहीं आता आखिर इस बिल को लाने की जरुरत क्या है।

Read more : Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर किन जगहों पर जलना चाहिए दीया, जानें शुभ मुहूर्त, उपाय और तारीख…

लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सदन में कहा,मैं संविधान के 129वें संशोधन विधेयक के विरोध के लिए यहां खड़ा हूं अभी 2 दिन पहले संविधान को बचाने की,संविधान की गौरवशाली परंपराओं की कसमें खाने में कोई कमी नहीं की गई और 2 दिन के भीतर ही संविधान की मूल भावना और संविधान के मूल ढांचे को खत्म करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लाए हैं।

Laughter Chefs सीजन 2 की वापसी, Bigg Boss 18 का क्या होगा ? बदलेगी फिनाले की डेट!

विपक्ष ने सदन में बिल का किया विरोध

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक के विपक्ष द्वारा विरोध किए जाने पर विपक्ष की कड़ी आलोचना की और कहा,वन नेशन वन इलेक्शन देश चाहता है कांग्रेस बिना बात का मुद्दा बना रहे हैं।कांग्रेस पार्टी कहती है ये असंवैधानिक है,तो देश को जब आजादी मिली थी तब वन नेशन-वन इलेक्शन’ से ही शुरू किया।पंडित जवाहरलाल नेहरू जी इतने लंबे समय तक पीएम रहें तो क्या कांग्रेस कहना चाहती है कि नेहरू जी असंवैधानिक पीएम थे?कांग्रेस बताए? उनको समझ नहीं आ रहा कि क्या मुद्दा बनाए?

Read more : Earthquake Today:7.3 की तीव्रता से हिली यहां की धरती ..भारी नुकसान की आशंका

बीजेपी की ओर से कांग्रेस को मिला कड़ा जवाब

सरकार की ओर से से वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,’वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पर पूरे विपक्ष को इसलिए एक साथ होना चाहिए क्योंकि ये कोई नया बिल नहीं लाया जा रहा।आजादी के समय से 1966 तक हम ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ में ही चल रहे थे लेकिन कांग्रेस ने कसम खा ली है पीएम नरेंद्र मोदी के हर पहल का विरोध करेंगे तो कुछ कहा नहीं जा सकता है..ये ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश, विकास के लिए है।देश की पूरी जनता अगर चाहती है तो विपक्ष को भी इस पर साथ देना चाहिए और एक मत से विधेयक को पास करना चाहिए।

Read more : Palestine लिखा बैग टांगने पर Priyanka Gandhi को Pak से तोहफे में मिली तारीफ….पाकिस्तानी नेता हुए मुरीद

NDA सहयोगी दलों ने बिल को दिया समर्थन

एनडीए सरकार के सहयोगी दलों में शामिल जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने कहा,हम तो हमेशा से कहते आ रहे हैं राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एकसाथ ही होने चाहिए जब देश में चुनाव की शुरुआत हुई थी तब एक साथ ही चुनाव होते थे इसमें कोई नई बात नहीं है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version