Ahmedabad Plane Crash:गुजरात के अहमदाबाद में बीते गुरुवार को एयर इंडिया का AI171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी यात्रियों समेत 1 को छोड़कर क्रू मेंबर्स की भी दर्दनाक मौत हो गई।अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का AI171 विमान मेघानीनगर IGP परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।मेघानीनगर के पास एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भीषण आग लग गई।अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का AI171 विमान मेघानीनगर IGP कंपाउंड में क्रैश हुआ।जिसके बाद एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि,अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा AI171 विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया।
विमान हादसे में चमत्कारिक ढंग से जीवित बचा 1 यात्री
आपको बता दें कि,विमान ने अहमदाबाद से गुरुवार दोपहर 1:38 बजे 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरी थी। इनमें से 169 भारतीय नागरिक थे, 53 ब्रिटिश नागरिक,1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे।हादसे के बाद सभी घायलों सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे में अभी तक केवल एक व्यक्ति को चमत्कारिक ढंग से बचाया जा सका है।
Read more : Sanjay Kapoor Death: करिश्मा कपूर के Ex पति संजय कपूर का निधन, मौत का हो गया था आभास!
एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की हुई मौत
वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की भी अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत हो गई है।क्लाइव कुंदर उसी फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे जो क्रैश हुई थी।एक्टर ने पोस्ट कर ये जानकारी दी है और अपने भाई के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।विक्रांत ने विमान दुर्घटना में मरने वाले बाकी लोगों के परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Read more : Gold Price Today:सोने की कीमतों में उछाल.. जानें आपके शहरों के ताजा रेट्स
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट लिखा है-‘आज अहमदाबाद में हुए अकल्पनीय दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरा दिल टूट गया है।’विक्रांत ने अपने चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की मौत पर और दुख जताया।उन्होंने लिखा,’यह जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया है।