OnePlus 10 साल पूरे होने का मनाएगा जश्न, एआई म्यूजिक फेस्टिवल का कर रहा आयोजन

Aanchal Singh

OnePlus AI Music Festival: Oneplus इंडिया एक बहुत ही शानदार एआई म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा हैं। जिसकी तारीख और जगह की जानकारी सामने आ चुकी हैं। कंपनी का दस साल पूरे होने के रुप में एआई म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन कर रही हैं। इस आयोजन को लेकर कंपनी ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।

read more: सीएम नीतीश कुमार के आवाहन पर पटना में भीम संवाद व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

17 तारीख को इसका आयोजन

आपको बता दे कि कंपनी एआई म्यूजिक फेस्टिवल को अगले महिने की 17 तारीख को इसका आयोजन करेगी। वनप्लस का यह एआई म्यूजिक फेस्टिवल बैंगलुरू के मैनफो कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है। जिसके लिए अभी से जोरदार तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार ग्रैमी पुरस्कार विजेता Afrojack भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, डांस और इलेक्ट्रॉनिक जेनर के कई दूसरे दिग्गज कलाकार भी शो को लीड करेंगे।

एआई म्यूजिक स्टूडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म पेश किया

Oneplus ने बीते कुछ दिनों में अपेन यूजर्स को एक एआई म्यूजिक स्टूडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म पेश किया था। जिसके इस्तेमाल से यूजर्स खुद का म्यूजिक तैयार कर सकते हैं। यहीं नहीं बेस्ट कम्पोजिशन का सैम्पल प्रसिद्ध वैश्विक कलाकारों द्वारा लाइव इवेंट में लिया जाएगा।

OnePlus के 10 साल होने जा रहे

कंपनी एआई म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन इसलिए कर रही हैं, क्योंकि कंपनी के 10 साल पूरे होने को हैँ। कंपनी की स्थापना 16 दिसंबर, 2013 को चीन में हुई थी। इस साल 16 दिसंबर को कंपनी को स्थापित हुए पूरे 10 साल होने जा रहे हैं।

read more: Bigg Boss 17: शो में हुआ चौथा Eviction, एक और सदस्य का सफर खत्म..

OnePlus इवेंट टिकट की कीमत

अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बता दे कि कंपनी ने इस इवेंट की टिकट की कीमत 699 रुपये है। इस टिकट के साथ कंपनी के इस इवेंट का हिस्सा बना जा सकेगा। इस टिकट को पेटीएम इनसाइडर से पाया जा सकता है।

नाना राव स्मारक का गौरवशाली इतिहास, क्रांति में इस्तेमाल किए गए शस्त्र मौजूद
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version