ओपी चौधरी का बड़ा बयान: पिछली सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को खत्म कर दिया था, नीतिगत सुधारों से मिली नई गति

Editor
By Editor

रायपुर

आवास मेले की सफलता पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड में नीतिगत चीजों को ठीक किया गया है. पिछली सरकार 790 करोड़ का लोन चढ़ा कर गई थी. हाउसिंग बोर्ड को मृतप्राय स्थिति में छोड़ गई थी. पहले बिना डिमांड के कई जगह प्रोजेक्ट हो जाते थे.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने धमतरी में कांग्रेस नेताओं की मारपीट पर कहा कि सत्ता लोलुपता, रिश्वतखोरी, एक दूसरे को नीचा दिखाना, लड़ाई-झगड़ा करना यह कांग्रेस की संस्कृति रही है. कांग्रेस पार्टी आज डूबती नाव है. डूबती नाव में हड़कंप मचना स्वाभाविक है. देश की जनता ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नकार दिया है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version