Operation Mahadev: केंद्रीय गृह मंत्री अAmit Shah ने भारतीय सेना,जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के उन जवानों को सम्मानित किया जिन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए Pahalgam हमले में शामिल आतंकियों का ढेर किया था।
‘ऑपरेशन महादेव’ में शामिल जवानों का सम्मान
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश की ओर से वे सुरक्षा बलों को बधाई देते हैं,जिन्होंने नागरिकों के मन में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत किया है।उन्होंने कहा कि,जब कश्मीर में पर्यटन अपने शिखर पर था तब पहलगाम हमले से ‘कश्मीर मिशन’ को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश की गई।
‘ऑपरेशन महादेव’ ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला’
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया…ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने जनता को संतुष्टि दी थी,जबकि ऑपरेशन महादेव ने उस संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदल दिया।गृह मंत्री ने कहा,इन अभियानों ने आतंक के आकाओं को यह सख्त संदेश दिया है कि,भारत के नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ का अंजाम बेहद भयावह होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि,NIA की FSL जांच से सिद्ध हुआ कि ऑपरेशन महादेव में ढेर किए गए आतंकी ही पहलगाम हमले के जिम्मेदार थे।
सेना,अर्धसैनिक बलों और J&K पुलिस के जवानों को सराहा
अमित शाह ने कहा,जवानों ने दुनिया को दिखा दिया है कि चाहे आतंकी कितनी भी रणनीति बदलें,वे भारत को आहत कर अब बच नहीं सकते।उन्होंने सराहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में खड़ी है।उन्होंने यह भी कहा कि,ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और ‘महादेव’ को लेकर पक्ष-विपक्ष सभी में संतोष और उत्साह है और हर कोई सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है।
Read More : Michael Clarke का cancer मुकाबला, क्रिकेट जगत में सहानुभूति की लहर

